• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Delhi High Court
Written By
Last Updated : गुरुवार, 22 जुलाई 2021 (14:35 IST)

IT Rules को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट ने मंत्रालय को नोटिस जारी कर 13 सितंबर तक मांगा जवाब

आईटी नियमों को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट ने मंत्रालय को नोटिस जारी कर 13 सितंबर तक मांगा जवाब | Delhi High Court
मुख्य बिंदु
  • आईटी नियमों को लेकर मंत्रालय को नोटिस जारी
  • वकील उदय बेदी ने याचिका दायर की
  • निजता के अधिकार का घोर उल्लंघन बताया
नई दिल्‍ली। नए आईटी नियमों को चुनौती देने के मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने आईटी मंत्रालय को नोटिस जारी किया है। वकील उदय बेदी की याचिका पर मुख्य न्यायाधीश डीएन पटेल और न्यायमूर्ति ज्योति सिंह की पीठ ने केंद्र को नोटिस जारी किया। इसमें दावा किया गया है कि नए आईटी नियम असंवैधानिक हैं और ये लोकतंत्र के मूल सिद्धांतों के विपरीत हैं। केंद्र को शपथपत्र दायर करने के लिए समय देते हुए अदालत ने 13 सितंबर तक जवाब मांगा है।
 
दिल्ली हाईकोर्ट में वकील उदय बेदी द्वारा दायर याचिका दायर की है जिसमें कहा गया कि व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया बिचौलियों के उपयोगकर्ताओं की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और गोपनीयता के मौलिक अधिकारों की कथित रूप से अवहेलना करने के लिए नए सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) नियमों को चुनौती देती है।

 
याचिका में कहा गया है कि नियमों का हवाला देते हुए कहा गया कि आईटी कानून के तहत अत्यधिक शक्तियां देकर लोकतंत्र के मूल सिद्धांतों के विरोधी नियमों ने सोशल मीडिया मंचों को अपने उपयोगकर्ताओं पर लगातार नजर रखने की अनुमति दी है, जो निजता के अधिकार का उल्लंघन है। याचिका में कहा गया है कि नियमों के तहत भले ही व्यक्ति नियमों के उल्लंघन के लिए किसी जांच के दायरे में नहीं हो, इसके बावजूद मध्यस्थ को बिना किसी औचित्य के उसका डेटा रखना होगा, जो उपयोगकर्ता के निजता के अधिकार का घोर उल्लंघन है।
 
अपनी याचिका में बेदी ने कहा कि शिकायत अधिकारी और/या मुख्य अनुपालन अधिकारी के निर्णय के खिलाफ नियमों के तहत कोई अपीली प्रक्रिया मुहैया नहीं कराई गई है और नागरिकों की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को प्रतिबंधित करने के व्यापक अधिकार निजी व्यक्तियों के हाथों में सौंप दिए गए हैं, जो आश्चर्यजनक और पूरी तरह अनुचित है।
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान का क्या है ऑपरेशन टोपेक प्लान?