शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Delhi gets relief from air pollution
Written By
Last Modified: रविवार, 17 नवंबर 2019 (13:22 IST)

दिल्ली को वायु प्रदूषण से मिली राहत, हवा की गुणवत्ता सुधरी

दिल्ली को वायु प्रदूषण से मिली राहत, हवा की गुणवत्ता सुधरी - Delhi gets relief from air pollution
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लोगों को रविवार को प्रदूषण से थोड़ी राहत मिली और वायु गुणवत्ता सुधार के साथ ‘गंभीर’ श्रेणी से ‘खराब’ श्रेणी में पहुंच गई।
 
रविवार को सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 254 दर्ज किया गया जबकि इसी समय शनिवार को यह 412 था। फरीदाबाद में यह सूचकांक 228, गाजियाबाद में 241, ग्रेटर नोएडा में 192, नोएडा में 224 और गुड़गांव में 193 दर्ज किया गया। उल्लेखनीय है कि वायु गुणवत्ता 201-300 के बीच ‘खराब’ मानी जाती है। वहीं 301-400 के बीच ‘बेहद खराब’ और 401-500 के बीच ‘गंभीर’ मानी जाती है।
 
राष्ट्रीय राजधानी का न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि आर्द्रता का स्तर 71 फीसदी था। मौसम वैज्ञानिकों ने दिन में आकाश साफ रहने और अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना जाहिर की है।
 
दिल्ली में शुक्रवार तक लगातार चार दिन गहन धुंध छायी रही क्योंकि मौसम के अनुकूल नहीं होने की वजह से प्रदूषक कणों के बिखराव में बाधा आ रही थी। वायु गुणवत्ता सूचकांक शनिवार शाम चार बजे 357 दर्ज की गई थी।
ये भी पढ़ें
संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से, नागरिकता विधेयक को पारित कराने की तैयारी में सरकार