सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Parliament winter session
Written By
Last Modified: रविवार, 17 नवंबर 2019 (13:44 IST)

संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से, नागरिकता विधेयक को पारित कराने की तैयारी में सरकार

संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से, नागरिकता विधेयक को पारित कराने की तैयारी में सरकार - Parliament winter session
नई दिल्ली। संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू होने जा रहा है। मोदी सरकार इसी सत्र में नागरिकता विधेयक पारित कराने की तैयारी में है। विपक्ष भी सरकार को जम्मू-कश्मीर, आर्थिक सुस्ती और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर घेरने की तैयारी में है।
 
सोमवार से शुरू हो रहे शीतकालीन सत्र में सरकार विवादास्पद नागरिकता (संशोधन) विधेयक को पारित कराने की तैयारी में है जो भाजपा का अहम मुद्दा है। इसका लक्ष्य पड़ोसी देशों से आए गैर-मुस्लिम प्रवासियों को नागरिकता प्रदान करना है। सरकार ने सत्र के दौरान अपनी कार्यसूची में इस विधेयक को सूचीबद्ध किया है।
 
आयकर अधिनियम, 1961 और वित्त अधिनियम, 2019 में संशोधन को प्रभावी बनाने के लिए सितंबर में एक अध्यादेश जारी किया गया था। इसका उद्देश्य नई एवं घरेलू विनिर्माण कंपनियों के लिए कॉरपोरेट कर की दर में कमी लाकर आर्थिक सुस्ती को रोकना और विकास को बढ़ावा देना है।
 
दूसरा अध्यादेश भी सितंबर में जारी किया गया था जिसमें ई-सिगरेट और इसी तरह के उत्पाद की बिक्री, निर्माण एवं भंडारण पर प्रतिबंध लगाया गया है।
 
सरकार ने इस विधेयक को अपने पहले कार्यकाल में भी पेश किया था लेकिन विपक्षी दलों के विरोध के चलते इसे पारित नहीं कराया जा सका। विपक्ष ने इस विधेयक की आलोचना करते हुए इसे धार्मिक आधार पर भेदभावपूर्ण बताया है। संसद का यह शीतकालीन सत्र 13 दिसंबर तक चलेगा।
 
ये भी पढ़ें
सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं बाबा रामदेव और पतंजलि, जानिए क्यों मचा है बवाल...