• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. death of 3 students in coaching center, petition in delhi highcourt
Last Modified: मंगलवार, 30 जुलाई 2024 (11:54 IST)

हाईकोर्ट पहुंचा कोचिंग सेंटर में 3 छात्रों की मौत का मामला, कब होगी सुनवाई?

हाईकोर्ट पहुंचा कोचिंग सेंटर में 3 छात्रों की मौत का मामला, कब होगी सुनवाई? - death of 3 students in coaching center, petition in delhi highcourt
Delhi coaching center : राष्ट्रीय राजधानी के ओल्ड राजेंद्र नगर में एक कोचिंग सेंटर की इमारत के 'बेसमेंट' में पानी भरने से 3 सिविल सेवा अभ्यर्थियों की मौत के मामले की जांच के लिए उच्च-स्तरीय समिति बनाने के अनुरोध वाली याचिका पर बुधवार को सुनवाई करेगा। ALSO READ: लाखों फीस, सिक्‍योरिटी जीरो, कोटा में आत्‍महत्‍याएं, दिल्‍ली में मौतें, देश में महामारी बनकर पसरा कोचिंग माफिया
 
कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश मनमोहन और न्यायमूर्ति तुषार राव गेडेला की पीठ के समक्ष मंगलवार को तत्काल सुनवाई के लिए इस याचिका का उल्लेख किया गया था। पीठ ने कहा कि यदि (आपत्तियां दूर करने के बाद) याचिका दोपहर तक सुनवाई के लिए आती है, तो मामले को बुधवार को सूचीबद्ध किया जाए।
 
याचिकाकर्ता वकील ने कहा कि उन्होंने सोमवार को याचिका दायर की और अदालत से मंगलवार को इस पर सुनवाई करने का आग्रह किया था। याचिका में अवैध तरीके से संचालित और नियमों का पालन नहीं करने वाले कोचिंग संस्थानों की जांच करने और एक रिपोर्ट तैयार करने के लिए समिति गठित करने की भी मांग की गई है।
 
हालांकि, अदालत ने कहा कि यदि कोई आपत्ति है, तो वह उसे दूर करें और याचिका को बुधवार को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया जाएगा। ALSO READ: Rajendra Nagar Accident के बाद खुली प्रशासन की नींद, दृष्टि IAS कोचिंग की बेसमेंट में चलने वाली क्लास सील, 13 अवैध कोचिंग सेंटर पर भी कार्रवाई
 
ओल्ड राजेंद्र नगर में पिछले शनिवार को 'राव आईएएस स्टडी सर्कल' की इमारत के 'बेसमेंट' में पानी भर जाने से तीन आईएएस अभ्यर्थियों-उत्तर प्रदेश की श्रेया यादव, तेलंगाना की तान्या सोनी और केरल के नेविन डाल्विन की मौत हो गई थी।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
US President Election Date: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव कब है