CDS जनरल बिपिन रावत को अंतिम विदाई, बेटियों ने दी मुखाग्नि
नई दिल्ली। तमिलनाडु में बुधवार को हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मारे गए CDS जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी का पार्थिव शरीर आज बरार स्क्वेअर श्मशान घाट पहुंचा। उन्हें राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। जनरल रावत की बेटियों ने उनका अंतिम संस्कार किया और उन्हें मुखाग्नि दी।
देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत पंचतत्व में विलीन हो गए। उनकी बेटियों ने माता-पिता का अंतिम संस्कार किया। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, अन्य देशों के अधिकारियों समेत कई हस्तियां सीडीएस जनरल बिपिन रावत के अंतिम दर्शन के लिए श्मशान घाट पहुंचीं। परिवार के अन्य सदस्य भी उन्हें अंतिम विदाई देने में शामिल हुए।
दोपहर 2 बजे दिल्ली के 3, कामराज मार्ग स्थित सीडीएस जनरल बिपिन रावत के घर से निकली अंतिम यात्रा में हजारों लोग हमसफर बने। आंखें नम थीं, लेकिन वीरता का गर्व भी था और उसके सम्मान में पुष्पवर्षा करते रहे और मां भारती के वीर सपूत के लिए नारे लगाते रहे।