गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Dalit woman stripped naked and beaten brutally for Rs 1500
Written By
Last Updated : सोमवार, 25 सितम्बर 2023 (08:37 IST)

1500 रुपए के लिए हैवानियत, दलित महिला को नग्न करके पीटा, पेशाब पिलाया

1500 रुपए के लिए हैवानियत, दलित महिला को नग्न करके पीटा, पेशाब पिलाया - Dalit woman stripped naked and beaten brutally for Rs 1500
पटना। बिहार की राजधानी पटना के खुसरूपुर थानाक्षेत्र के मोसिमपुर गांव से एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। यहां 1500 रुपए उधार का ब्याज नहीं चुकाने पर कुछ दबंगों ने एक दलित महिला की जमकर पिटाई की। इस दौरान आरोप है कि दबंगों ने दलित महिला को नंगा कर उसे पेशाब भी पिलाया। घटना शनिवार की देर रात की बताई जा रही है। घायल महिला का खुसरूपुर पीएचसी में इलाज चल रहा है।

पीड़ित महिला ने इस संबंध में गांव के प्रमोद कुमार सिंह उसके पुत्र पीयूष कुमार समय तीन 4 अन्य लोगों के खिलाफ खुसरूपुर थाने एफआईआर दर्ज कराई है। मामला संज्ञान में आते ही पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर सघन छापेमारी अभियान में जुट गई है। हालांकि पुलिस ने मारपीट की घटना को स्वीकारते हुए दलित महिला को नंगा कर पेशाब पिलाने की घटना से इनकार कर दिया है।

घटना के संबंध में पीड़िता ने मीडिया को बताया कि 2 साल पहले उसके पति ने गांव के प्रमोद कुमार सिंह से 1500 रुपए उधार लिए थे, जिसे उन्होंने पिछले साल ही चुकता कर दिया था। उन्होंने बताया की प्रमोद सिंह द्वारा सूद के पैसों की लगातार मांग की जा रही थी। आशा देवी ने बताया कि बीते देर रात प्रमोद कुमार सिंह और उसके समर्थक उनके घर पर आ धमके और जबरन उसे उठाकर अपने घर के पास ले जाकर जमकर उसकी पिटाई की। इस दौरान दबंगों ने उन्हें नंगा कर पेशाब भी पिलाया। पीड़िता के भैसुर और घटना के प्रत्यक्षदर्शी ने भी गांव के प्रमोद कुमार सिंह और उसके पुत्र पीयूष कुमार पर आशा देवी को नंगा कर पिटाई किए जाने का आरोप लगाया है।
Edited by navin rangiyal
ये भी पढ़ें
Weather Update Today: एमपी से लेकर बिहार तक भारी बारिश की संभावना, इन 26 राज्यों में बरसेंगे बादल