रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Dalai Lama turned 90, said a big thing about Tibetans
Written By
Last Modified: शनिवार, 6 जुलाई 2024 (19:23 IST)

दलाई लामा 90 वर्ष के हुए, जन्मदिन पर तिब्बतियों को लेकर कही बड़ी बात

Dalai Lama
Dalai Lama turns 90: तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा शनिवार को 90 वर्ष के हो गए तथा अपने जन्मदिन संदेश में उन्होंने कहा कि वह शारीरिक रूप से स्वस्थ हैं और भगवान बुद्ध की शिक्षाओं के प्रति अपनी सेवा जारी रखने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं। दलाई लामा इस समय अमेरिका में हैं और वह घुटने की सर्जरी से उबर रहे हैं।
 
धर्मशाला में उनके कार्यालय द्वारा जारी किए गए संदेश में उनके हवाले से कहा गया कि मैं अब लगभग 90 वर्ष का हो चुका हूं, लेकिन अपने पैरों में थोड़ी तकलीफ के अलावा मैं अस्वस्थ महसूस नहीं करता हूं और अपने जन्मदिन पर तिब्बत और उसके बाहर रहने वाले साथी तिब्बतियों को आपकी प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं।
 
शारीरिक रूप से स्वस्थ : उन्होंने कहा कि सर्जरी के बावजूद मैं शारीरिक रूप से स्वस्थ महसूस कर रहा हूं और आपसे खुश और तनावमुक्त रहने का अनुरोध करना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि मैं बुद्ध की शिक्षाओं के प्रति अपनी सेवा जारी रखने के लिए दृढ़ संकल्पित हूं। उन्होंने कहा कि आज तिब्बत के अंदर एवं बाहर के लोग बहुत खुशी व जश्न के साथ मेरा जन्मदिन मना रहे हैं तथा तिब्बती एवं हिमालयी क्षेत्रों के सभी लोग भी मेरे लिए प्रार्थना कर रहे हैं, मैं आप सभी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। 
 
उन्होंने कहा कि मुझे थोड़ी शारीरिक परेशानी महसूस हो रही है, लेकिन उम्र बढ़ने के कारण इसे टाला नहीं जा सकता है। मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं इसलिए, कृपया आराम करें और सहज रहें। निर्वासित तिब्बती सरकार ने एक बयान में दलाई लामा के लिए दीर्घायु की कामना की।
 
तिब्बती जल्द ही एक हों : इसमें कहा गया कि आप दीर्घायु हों और आपकी सभी इच्छाएं बिना किसी बाधा के पूरी हों। हमारे उद्देश्य की सच्चाई की जीत हो और तिब्बत के अंदर एवं बाहर रहने वाले तिब्बती जल्द ही एक हों। (भाषा/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
ये भी पढ़ें
गुजरात के सूरत में 6 मंजिला इमारत ढही, 1 की मौत, 3-4 लोगों के फंसे होने का अंदेशा