शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Buffalo finds its owner in UP
Last Updated : शनिवार, 6 जुलाई 2024 (17:43 IST)

भैंस ने खुद सुलझा दिया विवाद, अपने मालिक को देख कुछ ऐसा किया कि पुलिस भी दंग रह गई

भैंस ने खुद सुलझा दिया विवाद, अपने मालिक को देख कुछ ऐसा किया कि पुलिस भी दंग रह गई - Buffalo finds its owner in UP
अक्‍सर कहा जाता है कि अक्‍ल बड़ी या भैंस। लेकिन हाल ही में जो वाकया सामने आया है उसमें भैंस ही बड़ी निकली। दरअसल, उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में भैंस का कुछ ऐसा ही अजीबोगरीब मामला सामने आया है।

इस भैंस ने अपनी बुद्धि से सबको न सिर्फ हैरत में डाल दिया, बल्‍कि जो काम पुलिस और पंचायत के सदस्‍य नहीं कर पाए वो काम इस भैंस ने आसानी से कर डाला और प्रतापगढ़ जिले के थाने में बंधी इस भैंस ने जरा सी देर में पुलिस की समस्या हल कर दी।

क्‍या है पूरा मामला : दरअसल, यह पूरा मामला महेशगंज थाना क्षेत्र के एक इलाके का है। बताया जा रहा है कि महेशगंज थाना अंतर्गत राय अस्करनपुर के रहने वाले नंदलाल सरोज की भैंस मंगलवार को अचानक गायब हो गई थी। गायब होने के बाद नंदलाल ने काफी खोजबीन की, लेकिन उसके बारे में कुछ पता नहीं चल सका। कुछ दिनों बाद पता चला कि नंदलाल की भैंस पूरे हरिकेश गांव के रहने वाले हनुमान सरोज ने बांध ली है।

थाने लाई गई भैंस : जानकारी मिलने के बाद नंदलाल जब उसके पास पहुंचा तो हनुमान सरोज ने कहा कि वह उसकी भैंस है और वह देने से इनकार कर दिया। इसके बाद मामला थाने पहुंचा। भैंस को भी थाने पर ले जाया गया। थाने पर पहुंचने के बाद दोनों पशुपालक अपनी दावेदारी साबित करते रहे। इस मामले को लेकर पुलिस काफी परेशान हुई।

ऐसे सचाई आई सामने : मामला उलझता देख थाने में तैनात दरोगा अवधेश शर्मा को एक तरीका सूझा। उन्होंने नंदलाल सरोज और हनुमान सरोज को थाने से बाहर कर दिया। दोनों को थाने के गेट पर खड़ा कर दिया गया उसके बाद भैंस को खूंटे से छोड़ा गया और दोनों को बुलाने के लिए कहा गया। खूंटे से छूटने के बाद भैंस सीधे नंदलाल के पास पहुंच गई। उसके बाद हनुमान सरोज हंगामा करने लगा, लेकिन पुलिस ने उसे समझाकर वापस भेज दिया। इस मामले को लेकर पुलिसकर्मियों में भी खूब चर्चा होती रही। इस तरह एक भैंस ने अपने मालिक को पहचान लिया और वो उसके पास लौट आई।
Edited By: Navin Rangiyal
ये भी पढ़ें
Bajaj Freedom 125 : बजाज ने लॉन्च की दुनिया की पहली CNG बाइक, 330Km की रेंज, जानिए 10 खास बातें