गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Cyclone Biparjoy : heavy rain in Gujarat, 2 dies for saving goats
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 16 जून 2023 (07:30 IST)

चक्रवात बिपरजॉय के कारण गुजरात में भारी बारिश, पानी में फंसी बकरियों को बचाने में पिता-पुत्र की मौत

Cyclone Biporjoy Effect
Cyclone Biparjoy : गुजरात में ‘बिपरजॉय’ चक्रवात के कारण भारी बारिश हुई। कच्छ में तेज हवा चली और भारी बारिश हुई। जिससे सामान्य जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया। जिले में बड़ी संख्या में पेड़ उखड़ गए, कई इलाकों में बिजली गुल हो गई और समुद्र के पास निचले इलाकों में पानी भर गया। भावनगर में एक उफनते नाले में फंसी अपनी बकरियों को बचाते समय एक व्यक्ति और उसके बेटे की मौत हो गई।
 
भावनगर में मामलातदार (राजस्व अधिकारी) एस. एन. वाला ने कहा कि सुबह से हुई बारिश के बाद सीहोर शहर के पास भंडार गांव से गुजरने वाले एक नाले के ऊपर से पानी बहने लगा।
 
अचानक पानी आने से बकरियों का झुंड नाले में फंस गया। जानवरों को बचाने के लिए 55 वर्षीय रामजी परमार और उनका बेटा राकेश परमार (22) नाले में घुस गए। हालांकि, वे पानी में बह गए। उनके शवों को कुछ दूर से निकाल लिया गया। 22 बकरियां और एक भेड़ की भी मौत हो गई।
 
वहीं मांडवी (कच्छ जिले) में तूफान के असर के कारण कई इलाकों में पेड़ उखड़ गए तो कई इलाकों की बिजली चली गई। वहीं समुद्र के किनारे स्थित निचले इलाकों में पानी भरने की भी जानकारी मिली है। तेज हवाओं के कारण जखौ-मांडवी रोड के साथ-साथ मांडवी शहर में कई पेड़ उखड़ गए। शहर में पूरी तरह से बिजली गुल रही। (भाषा)
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
Cyclone Biparjoy Live Update: कमजोर पड़ा चक्रवाती तूफान बिपरजॉय, गुजरात में 940 गांवों की बिजली गुल