• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. currency ban, Reserve Bank of India
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 18 नवंबर 2016 (17:56 IST)

नए नोटों के नकली : लोगों को लग रहा है चूना...

नए नोटों के नकली : लोगों को लग रहा है चूना... - currency ban, Reserve Bank of India
केंद्र सरकार ने 500 और 1000 के नोटबंदी कर दी। इसके बाद बैंकों में नोट बदलवाने और पुराने नोटों को जमा करने के नजारे दिखाई दे रहे हैं, लेकिन देश में चल रहे संवेदनशील माहौल में लोग धोखाधड़ी से बाज नहीं आ रहे हैं। इन नए नोटों के भी नकली तैयार कर लोगों को चूना लगा रहे हैं। नए नोटों की फोटोकॉपी कर वे इन नोटों को चला रहे हैं। हाल ही ऐसी घटनाएं सामने आई हैं। एक मामला मध्यप्रदेश और एक कर्नाटक में सामने आया है।
मध्यप्रदेश में शाजापुर में चार स्कूली बच्चों ने ठगी कर दी। मध्यप्रदेश में 2000 रुपए के नए नोट की फोटोकॉपी करके सामान खरीदने का मामला सामने आया है। आरोप स्कूल के चार बच्चों पर हैं। चारों छात्रों ने इस जाली नोट से एक मिल्क पार्लर वाले को चूना लगाया है। नकली नोट देकर मिल्क पार्लर से बच्चों ने मिल्क प्रोडेक्ट्स खरीदे थे और बाकी खुले रुपए लेकर चले गए।
 
रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस के हवाले से लिखा गया है कि बच्चे सुबह करीब 6 बजे अपने स्कूल जा रहे थे, तभी उन्होंने मिल्क पार्लर से जाली नोट से खरीदारी की। बच्चों ने दो सौ रुपए का सामान खरीदा और बाकी 1800 रुपए खुले लेकर चले गए। जिस दुकानदार ने यह 2000 रुपए का नया नोट लिया था, उसे दोपहर में शक हुआ। उसके बाद उसने अपने बेटे से इस बारे में कहा। दोनों बैंक की ब्रांच में गए, जहां बैंक अधिकारियों ने बताया कि यह नोट नए नोट से कलर फोटोकॉपी किया गया है। इसके बाद दुकानदार ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है।
 
कर्नाटक में मामला आया सामने : कर्नाटक से एक व्‍यक्ति को 2000 रुपए के नोट की कलर फोटोकॉपी से भुगतान करते पकड़ा गया था। इसके साथ ही तेलंगाना के महबूबाबाद जिले में दो युवाओं को 2000 के नए नोटों की फोटोकॉपी फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। महबूबाबाद ग्रामीण सर्किल के इंस्‍पेक्‍टर कृष्‍णा रेड्डी के मुताबिक महूबबाबाद के कुरावी मंडल इलाके में एक कलर फोटोकॉपी सेंटर चलाने वाले एक युवा ने 2000 के नए नोट की चार कॉपी बनाई थी। उसने एक फोटोकॉपी प्रदीप नाम के शख्‍स को बदलवाने या बाजार से कुछ खरीदारी करने के लिए दी।
 
पुलिस के मुताबिक प्रदीप ने अपने रिश्‍तेदार की बाइक उठाई और 500 रुपए का पेट्रोल भराया। रकम चुकाने के लिए उसने 2000 रुपए के नोट की कलर फोटोकॉपी दी। पेट्रोप पंप कर्मचारियों को शक हुआ तो उन्‍होंने पुलिस को खबर कर दी।
ये भी पढ़ें
#मोदी #भाजपा #नोटबंदी समर्थक ये ज़रूर पढ़ें