सोमवार, 28 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. currency ban impact on mgnrega
Written By
Last Modified: मंगलवार, 13 दिसंबर 2016 (12:33 IST)

नोटबंदी का असर, मनरेगा में घटा रोजगार

नोटबंदी का असर, मनरेगा में घटा रोजगार - currency ban impact on mgnrega
मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले का असर अब सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक मनरेगा पर भी पड़ने लगा है। गरीबों को रोजगार देने वाली इस सबसे बड़ी योजना में रोजगार 23 प्रतिशत तक घट गया है।
 
इकॉनोमिक टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक, मनरेगा के तहत अक्टूबर के मुकाबले नवंबर में 23% रोजगार तक घटा है। नोटबंदी के कारण लोगों को काम नहीं मिल रहा है।
 
रिपोर्ट में बताया गया कि पिछले साल नंबर की तुलना में इस बार मनरेगा में 55% रोजगार कम रहा। यह योजना गरीब लोगों को 100 दिन का गारंटी रोजगार प्राप्त कराती है। 
 
उल्लेखनीय है कि साल 2015-16 के दौरान मनरेगा पर सबसे ज्यादा 56 हजार करोड़ रुपए खर्च किए गए थे। जिनमें से 12 हजार करोड़ रुपए बकाया मजदूरी के भुगतान पर खर्च किए गए। गत वर्ष इस स्कीम के तहत पिछले सालों के मुकाबले सबसे ज्यादा रोजगार मिला था।
ये भी पढ़ें
बम हमले की धमकी के बाद विमान ने मार्ग बदला