गुरुवार, 13 मार्च 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Bomb threat
Written By
Last Modified: न्यूयॉर्क , मंगलवार, 13 दिसंबर 2016 (12:39 IST)

बम हमले की धमकी के बाद विमान ने मार्ग बदला

बम हमले की धमकी के बाद विमान ने मार्ग बदला - Bomb threat
न्यूयॉर्क। अमेरिका में टेक्सास से जर्मनी जाने वाली लुफ्थांसा एयरलाइंस की उड़ान को बम हमले की धमकी के बाद सोमवार रात न्यूयॉर्क सिटी हवाई अड्डे की ओर मोड़ा गया। 
 
न्यूयॉर्क और न्यूजर्सी बंदरगाह प्राधिकरण के प्रवक्ता स्टीव कोलेमन ने बताया कि ह्यूस्टन से फ्रेंकफर्ट जाने वाली उड़ान 441 को सुरक्षित ढ़ंग से उतार लिया गया और स्थानीय समयानुसार रात साढ़े आठ बजे जॉन एफ. कैनेडी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के एक सुदूर क्षेत्र में ले जाया गया।
 
प्रवक्ता ने बताया कि विमान में 530 यात्री सवार थे। इस घटना में किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है और हवाई अड्डे पर संचालन भी प्रभावित नहीं हुआ। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
अलेप्पो में सीरियाई सेना के हमले में 60 की मौत