• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Currency ban
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 18 नवंबर 2016 (14:04 IST)

नोटबंदी, मोदी ने चलाया असली स्वच्छ भारत अभियान, कालेधन वालों को हैप्पी दिवाली..

#नोटबंदी

Modi start Clean India campaign by banning Black money कालाधन
पहले तो प्रधानमंत्री मोदी ने भारत को स्वच्छ करने के लिए स्वचछता अभियान चलाया लेकिन देश को दीमक की तरह खा रहे कालेधन की सफाई के लिए जिस तरह से उन्होंने 500 और 1000 के नोटों को बंद किया है। उससे बहुत से लोगों को विश्वास हो रहा है कि अब सही में देश में आंतरिक सफाई होगी।

एक यूजर ने फेसबुक पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि प्रधानमंत्री जी द्वारा एक और स्वच्छता कि ओर बढ़ाया गया कदम। आज मध्य रात्री से प्रारम्भ।
 
सोशल मीडिया पर लोगों ने इस खबर पर अच्छी खासी प्रतिक्रिया दी है। कई व्हाट्सएप ग्रुप में लोगों ने इस खबर को प्रमुखता से साझा किया वहीं बहुत से लोग इसपर चुटकी लेने से भी नहीं चूक रहे। एक महाशय ने व्हाट्सअप पर लिखा कि "पति को जब यह पता चला कि पत्नी ने 1000 हजार के हजारों नोट उससे  छुपाकर रखे थे तो पति बेहोश हो गया" 
इसके अलावा अन्य लोगों ने भी मजेदार चुटकुले शेयर करना शुरू कर दिए। आप भी पढ़ें इसकी एक बानगी। 
 
पतियो के लिए दुखद खबर!! जो पत्नियाँ 500 और 1000 में मानती में मान जाती थी।
 अब उन्हें 2000 ही देना पढेंगे। 
 
मुझ जैसे गरीब को कोई टेंशन नही,
मेरे घर मे 500/1000 का एक भी नोट नही है।।
 
यही नहीं कई लोगों ने तो 500 और हजार के नोटों को रद्दी अखबार की तरह इस्तेमाल वाले चित्र पोस्ट करना शुरू कर दिए।