शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Crude oil fell to $ 86.22 per barrel
Written By
Last Updated : बुधवार, 28 सितम्बर 2022 (09:26 IST)

Petrol Diesel Prices : क्रूड ऑइल हुआ 86.22 डॉलर प्रति बैरल, यूपी में सस्‍ता तो बिहार में महंगा हुआ पेट्रोल डीजल

Petrol Diesel Prices : क्रूड ऑइल हुआ 86.22 डॉलर प्रति बैरल, यूपी में सस्‍ता तो बिहार में महंगा हुआ पेट्रोल डीजल - Crude oil fell to $ 86.22 per barrel
नई दिल्‍ली। कच्‍चे तेल की कीमतों में वैश्विक बाजार में पिछले 24 घंटों के दौरान उछाल दिखा है और ब्रेंट क्रूड व डब्‍ल्‍यूटीआई दोनों की कीमतें करीब 2 डॉलर प्रति बैरल तक बढ़ गई हैं। इस बीच आज बुधवार सुबह सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के ताजा भाव भी जारी कर दिए हैं।
 
सरकारी तेल कंपनियों ने आज जारी भाव में देश के चारों महानगरों में कोई बदलाव नहीं किया है, लेकिन यूपी और बिहार जैसे राज्‍यों के शहरों में तेल की कीमतें बदल गई हैं। यूपी के गौतम बुद्ध नगर (नोएडा-ग्रेटर नोएडा) में पेट्रोल 15 पैसे सस्‍ता होकर 96.60 रुपए प्रति लीटर के भाव आ गया जबकि डीजल 16 पैसे गिरकर 89.77 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।
 
यूपी की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 10 पैसे सस्‍ता हुआ और 96.47 रुपए के भाव पहुंच गया जबकि डीजल भी 10 पैसे गिरकर 89.66 रुपए प्रति लीटर पर आ गया। हालांकि बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 14 पैसे महंगा हुआ और 107.38 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया जबकि डीजल 12 पैसे चढ़कर 94.16 रुपए लीटर हो गया है।
 
कच्‍चे तेल की बात करें तो ब्रेंट क्रूड पिछले 24 घंटे में 2 डॉलर से ज्‍यादा चढ़कर 86.22 डॉलर प्रति बैरल तक चला गया है, इससे पहले ब्रेंट जो 9 महीने के निचले स्‍तर पर था। इसी तरह डब्‍ल्‍यूटीआई का भाव भी 2 डॉलर से अधिक बढ़कर 78.53 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया।
 
देश के प्रमुख 4 महानगरों में दिल्ली में पेट्रोल 96.72 और डीजल 89.62, मुंबई में पेट्रोल 106.31 और डीजल 94.27, चेन्नई में पेट्रोल 102.63 और डीजल 94.24 और कोलकाता में पेट्रोल 106.03 और डीजल 92.76 रुपए प्रति लीटर के भाव रहा है।
 
इसी प्रकार नोएडा में पेट्रोल 96.65 और डीजल 89.82, गाजियाबाद में 96.26 और डीजल 89.45, लखनऊ में पेट्रोल 96.57 और डीजल 89.76, पटना में पेट्रोल 108.12 और डीजल 94.86 और पोर्टब्‍लेयर में पेट्रोल 84.10 और डीजल 79.74 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
 
हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह 6 बजे से ही नए भाव लागू हो जाते हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है। यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल के दाम इतने अधिक दिखाई देते हैं।