रविवार, 13 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Coronavirus cases came down to 6000 in Kerala
Written By
Last Modified: सोमवार, 1 नवंबर 2021 (23:39 IST)

बड़ी राहत, केरल में 6000 से नीचे आए Coronavirus केस

बड़ी राहत, केरल में 6000 से नीचे आए Coronavirus केस - Coronavirus cases came down to 6000 in Kerala
नई दिल्ली। कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण को लेकर बड़ी राहतभरी खबर है। पिछले 24 घंटे में केरल में 6000 से कम यानी 5 हजार 297 मामले सामने आए हैं। इसी दौरान संक्रमण के चलते 78 लोगों की मौत हो गई। 
 
जानकारी के मुताबिक इस अवधि में 7 हजार 325 लोग संक्रमण मुक्त भी हुए। फिलहाल राज्य में एक्टिव केसों की संख्‍या 76 हजार 786 है। केरल में अब तक 48,64,506 लोग इस महामारी से रिकवर हो चुके हैं, जबकि 32 हजार 49 लोगों की मौत हो चुकी है। 
 
महाराष्ट्र में 809 नए केस, 10 की मौत : महाराष्ट्र में सोमवार को कोविड-19 के 809 नए मामले सामने आए, जो कि दो मई, 2020 के बाद सबसे कम दैनिक मामले हैं। वहीं 10 और मरीजों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
 
उन्होंने बताया कि कुल संक्रमितों की संख्या 66,11,887 और मृतकों की संख्या 1,40,226 हो गई। राज्य में दो मई, 2020 को संक्रमण के 790 मामले सामने आए थे। रविवार को राज्य में संक्रमण के 1,172 नए मामले सामने आए थे और 20 मरीजों की मौत हो गई थी।
 
आंध्र प्रदेश में 220 नए मामले : आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 220 नए मामले सामने आए और 429 मरीज संक्रमण मुक्त हुए। वहीं चार और मरीजों की मौत हो गई।
ताजा बुलेटिन के अनुसार अब 4,142 मरीजों का उपचार चल रहा है। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,66,670 हो गई। वहीं अब तक 20,48,151 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और 14,377 मरीजों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में पूर्वी गोदावरी जिले में 51 मामले सामने आए हैं। चित्तूर में 33, गुंटूर में 26 और कृष्णा से 21 मामले सामने आए हैं।
 
कर्नाटक में 188 : कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 188 मामले सामने आए हैं, जबकि 2 लोगों की मौत हुई है। राज्य में एक्टिव केसों की संख्या 8512 है। 
 
दिल्ली में 18 नए मामले : राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण के 18 नए मामले सामने आए हैं और संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। वहीं संक्रमण दर 0.04 प्रतिशत है। दिल्ली में अक्टूबर माह में संक्रमण से केवल चार मरीजों की मौत हुई।
ये भी पढ़ें
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री जॉनसन ने किया 'जलवायु सम्‍मेलन' का उद्घाटन