मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Corona's negative report mandatory for aero show
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 22 जनवरी 2021 (23:53 IST)

एयरो शो के लिए Corona की नेगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य : वायुसेना अधिकारी

Aero India-2021 Show
बेंगलुरु। कर्नाटक के एलाहांका स्थित भारतीय वायुसेना स्टेशन पर 3 से 5 फरवरी के बीच होने वाले 13वें द्विवार्षिक एयरो इंडिया-2021 शो में भाग लेने वालों के लिए कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 की नेगेटिव जांच रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य कर दिया गया है।

आयोजन के लिए जारी तैयारियों के बीच भारतीय वायुसेना के अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि शो में शामिल होने या देखने के लिए कोविड-19 की नेगेटिव जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करना अनिवार्य कर दिया गया है।

एलाहांका वायुसेना स्टेशन के एयर ऑफिसर कमांडिंग एयर कोमोडोर शैलेन्द्र सूद ने कहा, जो भी शो देखना चाहते हैं, उन्हें कोविड-19 आरटी-पीसीआर जांच की नेगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी, उसके बिना प्रवेश नहीं मिलेगा।

उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट अधिकतम 72 घंटे पुरानी हो सकती है। एयरो इंडिया की वेबसाइट के अनुसार, शो देखने के लिए रिपोर्ट 31 जनवरी की होनी चाहिए। आयोजकों ने तय किया है कि 15,000 से ज्यादा लोगों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। रोजाना सिर्फ 3,000 लोगों को अनुमति मिलेगी।(भाषा)
ये भी पढ़ें
भारत ने भेजी कोरोना वैक्सीन, ब्राजीली राष्ट्रपति ने ट्वीट की हनुमान जी की फोटो, पीएम मोदी को कहा धन्यवाद