गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. यूपी सरकार की मंत्री गुलाब देवी कोरोनावायरस से संक्रमित
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 22 जनवरी 2021 (13:16 IST)

यूपी सरकार की मंत्री गुलाब देवी कोरोनावायरस से संक्रमित

Coronavirus
संभल (यूपी)। उत्तरप्रदेश सरकार में माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री एवं चंदौसी विधानसभा क्षेत्र से विधायक गुलाब देवी कोरोनावायरस से संक्रमित पाई गई हैं। वे लखनऊ में घर पर ही पृथक रह रही हैं।
माध्‍यमिक शिक्षा राज्‍यमंत्री ने कोरोनावायरस से संक्रमित होने की पुष्टि करते हुए शुक्रवार को एक बयान में कहा कि मैं आप लोगों के संज्ञान में लाना चाहती हूं कि मुझे 2 दिन से खांसी हो रही थी। मैंने लखनऊ में अपनी जांच कराई जिसकी रिपोर्ट में मेरे वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। मैं अपील करती हूं कि जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हों, वे अपनी कोविड-19 संबंधी जांच करा लें।
 
उन्होंने कोरोनावायरस संबंधी और सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करने का अनुरोध भी किया। साथ ही गुलाब देवी ने कहा कि मैं स्‍वस्‍थ हूं और मुझे कोई परेशानी नहीं है। जल्‍द ही आपकी सेवा में उपस्थित होऊंगी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल पहुंचे CEC सुनील अरोड़ा, 5 राज्यों में एक साथ होंगे चुनाव