शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 324 new cases of Corona in Karnataka, 3 more deaths
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 22 जनवरी 2021 (22:00 IST)

COVID-19 : कर्नाटक में Corona के 324 नए मामले, 3 और लोगों की मौत

COVID-19 : कर्नाटक में Corona के 324 नए मामले, 3 और लोगों की मौत - 324 new cases of Corona in Karnataka, 3 more deaths
बेंगलुरु। कर्नाटक में शुक्रवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमण के 324 नए मामले सामने आने से राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 9,34,576 हो गई है, जबकि 3 और कोविड-19 मरीजों की मौत होने से महामारी में जान गंवाने वालों की संख्‍या 12,190 तक पहुंच गई है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में टीकाकरण के बाद गंभीर दुष्प्रभाव (एसएईएफआई) के दो मामले आए हैं, जिससे राज्य में ऐसे मामलों की संख्या नौ हो गई है। हालांकिस्वास्थ्य अधिकारियों ने दुष्प्रभाव की गंभीरता की जानकारी नहीं दी है।

टीकाकरण अभियान के बारे में स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि दिन के लिए टीकाकरण की लक्षित संख्या प्राप्त हो गई है, लेकिन 81,519 लोगों के टीकाकरण के लक्ष्य के मुकाबले 42,425 लोगों ने ही टीका लगवाया है, जो 52 प्रतिशत है।

बुलेटिन के मुताबिक, अब तक 1,77,022 लोगों का टीकाकरण हुआ है जबकि 3,18,33 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य था, इस प्रकार अब तक लक्ष्य के मुकाबले 56 प्रतिशत ही टीकाकरण हुआ है। विभाग ने बताया कि शुक्रवार को 92,581 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई, जिनमें से 85,347 नमूनों की जांच आरटी-पीसीआर पद्धति से की गई।

बुलेटिन के मुताबिक, आज 890 मरीजों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई। विभाग ने बताया कि अब तक राज्य में 6,985 मरीज उपचाराधीन हैं, जिनमें 165 मरीज आईसीयू में भर्ती हैं।

बुलेटिन के मुताबिक, बेंगलुरु शहर में अकेले 160 नए मामले आए हैं, जबकि दो लोगों की मौत हुई है। बेंगलुरु के अलावा किसी भी शहर में 20 नए मामले भी नहीं आए।(भाषा)
ये भी पढ़ें
कोरोना टीकाकरण के 7 दिन, 24,397 सत्रों में 12.7 लाख लोगों को लगा कोरोना वैक्सीन