रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Congress surrounds BJP on video of sprinkling green color on dry grass in Indore
Written By
Last Updated : सोमवार, 9 जनवरी 2023 (11:02 IST)

इंदौर में सूखी घास पर ‘हरा रंग’ छिड़कने के वीडियो पर कांग्रेस ने भाजपा को घेरा

इंदौर में सूखी घास पर ‘हरा रंग’ छिड़कने के वीडियो पर कांग्रेस ने भाजपा को घेरा - Congress surrounds BJP on video of sprinkling green color on dry grass in Indore
इंदौर, इंदौर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के आयोजन के बीच एक चौराहे पर सूखी घास पर स्प्रे मशीन से कथित रूप से हरा रंग छिड़कने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो के जरिये कांग्रेस के कई नेताओं ने सत्तारूढ़ भाजपा पर निशाना साधा है।

भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने रविवार को इस वीडियो को ट्विटर पर साझा करते हुए कहा, ‘अकल्पनीय, अविश्वसनीय तस्वीरें.. प्रधानमंत्री के इंदौर दौरे के पहले इंदौर को हरा-भरा बनाने के लिए भाजपा सरकार ने घास को ही हरे रंग से रंग दिया। वाह शिवराज वाह!’

दरअसल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज यानी सोमवार को यहां 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन करने वाले हैं। संबंधित वीडियो के बारे में इंदौर नगर निगम के अधिकारियों की प्रतिक्रिया कई प्रयासों के बावजूद नहीं मिल सकी है।

इस बीच भाजपा की प्रदेश इकाई के प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा,‘प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन की मेजबानी का बड़ा मौका हासिल करने वाले इंदौर को बेहद कम समय में सजाया-संवारा गया है और इससे कांग्रेस के पेट में दर्द हो रहा है।’ सलूजा ने दावा किया कि जब भी देश में कोई अच्छा काम होता है, कांग्रेस खुश नहीं होती है।
Edited by navin rangiyal/ (भाषा) 
ये भी पढ़ें
सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में सेंसेक्‍स उछला, निफ्टी भी चढ़ा