शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Bombay stock exchange
Written By
Last Modified: सोमवार, 9 जनवरी 2023 (11:06 IST)

सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में सेंसेक्‍स उछला, निफ्टी भी चढ़ा

सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में सेंसेक्‍स उछला, निफ्टी भी चढ़ा - Bombay stock exchange
मुंबई। वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुख तथा सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों के शेयरों में लिवाली से सोमवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार मजबूत रुख के साथ खुले। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 367.92 अंक की बढ़त के साथ 60268.29 अंक पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी 119.4 अंक की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 367.92 अंक की बढ़त के साथ 60,268.29 अंक पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 119.4 अंक की बढ़त के साथ 17,978.85 अंक पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की कंपनियों में टेक महिंद्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टाटा मोटर्स, भारती एयरटेल, टाटा स्टील, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, विप्रो, इंडसइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा तथा इंफोसिस लाभ में थे। सिर्फ टाइटन और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर नुकसान में थे।

अन्य एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में था। शुक्रवार को सेंसेक्स 452.90 अंक या 0.75 प्रतिशत के नुकसान से 59,900.37 अंक पर बंद हुआ था। निफ्टी 132.70 अंक या 0.74 प्रतिशत के नुकसान के साथ 17,859.45 अंक पर रहा था।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
बड़ा दिन : सुप्रीम कोर्ट में आज धर्म परिवर्तन- पूजा स्थल मुद्दों पर सुनवाई