Congress President Polls : सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह, राहुल गांधी भी करेंगे मतदान
नई दिल्ली। Congress president Election : कांग्रेस अध्यक्ष (Congress President Election) पद के लिए 17 अक्टूबर को चुनाव होगा। इस चुनाव में पार्टी के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) और शशि थरूर (Shashi Tharoor) में मुकाबला होना है। कल होने वाले मतदान से पहले कांग्रेस केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के चेयरमैन मधुसूदन मिस्त्री ने कहा कि इस चुनाव में पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi), पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) भी दिल्ली में वोट करेंगे।
इसके अलावा कांग्रेस सांसद राहुल गांधी जो कि भारत जोड़ो यात्रा पर हैं वे भी मतदान में हिस्सा लेंगे, वह जहां हैं वहां पर उनके लिए पोलिंग बूथ तैयार किया गया है।
कर्नाटक में मतदान करेंगे राहुल : कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने रविवार को कहा कि राहुल गांधी कांग्रेस के अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए सोमवार को यहां सनगनाकल्लू में भारत जोड़ो यात्रा के शिविर स्थल पर मतदान करेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव 17 अक्टूबर को होगा और परिणाम 19 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।
रमेश ने ट्वीट किया कि इस तरह के प्रश्न सामने आ रहे थे कि राहुल गांधी कल कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव में कहां वोट डालेंगे। कोई अटकलबाजी नहीं होनी चाहिए। वह बेल्लारी के सनगनाकल्लू में भारत जोड़ो यात्रा के शिविर स्थल में मतदान करेंगे। उनके साथ प्रदेश कांग्रेस कमेटियों के करीब 40 अन्य प्रतिनिधि भी मतदान करेंगे, जो यात्रा में साथ चल रहे हैं।
भारत जोड़ो यात्रा के 38वें दिन आज सुबह यह पदयात्रा कर्नाटक के सनगनाकल्लू से शुरू हुई और बेन्नीकल्लू में संपन्न होगी। (इनपुट भाषा) Edited by Sudhir Sharma