बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. confronted at PM modi statement in un buddha lesson is not useful for today world
Written By
Last Modified: सोमवार, 30 सितम्बर 2019 (07:31 IST)

संभाजी भिड़े ने कहा- UNGA में PM मोदी की बुद्ध वाली टिप्पणी गलत

संभाजी भिड़े ने कहा- UNGA में PM मोदी की बुद्ध वाली टिप्पणी गलत - confronted at PM modi statement in un buddha lesson is not useful for today world
मुंबई। विवादास्पद दक्षिणपंथी नेता संभाजी भिड़े (Sambhaji Bhide) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की भगवान बुद्ध वाली टिप्पणी ‘गलत’ थी क्योंकि उनकी सीख आज की दुनिया के लिए ‘उपयोगी नहीं’ है।
 
क्या कहा था मोदी ने : शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा (United Nations General Assembly) के 74वें सत्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि भारत ने दुनिया को युद्ध नहीं बुद्ध दिए हैं।
राष्ट्रों को आतंकवाद के खिलाफ एक संयुक्त लड़ाई के लिए प्रेरित करते हुए उन्होंने कहा था कि भारत ने दुनिया को बुद्ध के शांति के संदेश दिए हैं।
 
भिड़े ने सांगली में एक कार्यक्रम में दावा किया कि दुनिया को वर्तमान समय में शांति का संदेश नहीं चाहिए, जो बुद्ध ने अपने उपदेश में दिया था।
 
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह (बुद्ध का उल्लेख) करके गलती की। हमने दुनिया को बुद्ध दिया लेकिन यह (बुद्ध का शांति और सहिष्णुता का संदेश) अब उपयोगी नहीं है।
 
यदि आपको दुनिया में व्यवस्था कायम करनी है तो हमें छत्रपति शिवाजी महाराज और उनके पुत्र संभाजी महाराज के ‘विचारों’ की आवश्यकता होगी।’ (भाषा)
ये भी पढ़ें
BJP ने गुजरात उपचुनाव में कांग्रेस के पूर्व विधायक अल्पेश ठाकोर को मैदान में उतारा, राधनपुर से लड़ेंगे