सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Complaint against Kangana Ranaut at the police station for POK statement
Written By
Last Modified: रविवार, 6 सितम्बर 2020 (00:12 IST)

POK वाले बयान पर कंगना रनौत के खिलाफ थाने में शिकायत

POK वाले बयान पर कंगना रनौत के खिलाफ थाने में शिकायत - Complaint against Kangana Ranaut at the police station for POK statement
मुंबई। महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस के अलावा फिल्म उद्योग के साथ सोशल मीडिया पर प्रतिकूल टिप्पणियों के जरिए कथित रूप से अपमानित किए जाने का आरोप लगाते हुए एक सामाजिक कार्यकर्ता ने बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

सामाजिक कार्यकर्ता संतोष देशपांडे ने कंगना के खिलाफ अधिकतम शहर के खार पुलिस स्टेशन में ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने अपनी शिकायत में कहा कि कंगना ने महाराष्ट्र के गौरव और स्वाभिमान को क्षति पहुंचाई है। उन्होंने जोर दिया कि अभिनेत्री ने ‘अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता’ का अनुचित लाभ उठाते हुए सोशल मीडिया पर 'भड़काऊ' टिप्पणियां पोस्ट की हैं।

देशपांडे ने यहां मीडियाकर्मियों से कहा कि अगर मुंबई पुलिस कंगना के खिलाफ मामला दर्ज नहीं कर पाती है, तो उनके पास अदालत का दरवाजा खटखटाने के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा। हाल ही कंगना ने एक ट्वीट में मुंबई की तुलना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से की थी, जिसकी राज्य के नेताओं सहित विभिन्न लोगों ने तीखी आलोचना की है।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
ये है सबसे फनी जोक : मारवाड़ी से धंधा और पंगा संभल के करने का