शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Comedian Kunal Kamra Faces Contempt Charges Over Supreme Court Tweets
Written By
Last Modified: गुरुवार, 12 नवंबर 2020 (18:46 IST)

सुप्रीम कोर्ट को लेकर ट्वीट करने पर कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ अवमानना का केस

Supreme Court
नई दिल्ली। अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल (KK Venugopal) ने हास्य कलाकार कुणाल कामरा (Comedian Kunal Kamra) के ट्वीट के लिए उनके खिलाफ अवमानना कार्यवाही शुरू करने की सहमति दे दी है जिसमें सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की कथित आलोचना की गई है।
 
कामरा के खिलाफ अवमानना कार्यवाही शुरू करने के लिए याचिकाकर्ताओं ने शीर्ष विधि अधिकारी से सहमति मांगी थी। वेणुगोपाल ने एक याचिकाकर्ता को अपने पत्र में लिखा है कि ये ट्वीट न केवल बहुत आपत्तिजनक हैं बल्कि हास्यबोध और अदालत की अवमानना के बीच की रेखा को भी साफतौर पर पार करते हैं।
 
पत्र में उन्होंने कहा है कि इसलिए मैं कुणाल कामरा के खिलाफ अवमानना कार्यवाही की प्रक्रिया शुरू करने पर अपनी सहमति दे रहा हूं।
 
कामरा के खिलाफ अवमानना कार्यवाही शुरू करने के लिए अटॉर्नी जनरल की सहमति का अनुरोध करते हुए एक पत्र में तीन वकीलों ने दावा किया था कि रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी को शीर्ष अदालत द्वारा अंतरिम जमानत दिए जाने के बाद कामरा ने अपने ट्वीट के जरिए उच्चतम न्यायालय की गरिमा को कम करने का प्रयास किया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
JNU में मोदी की नसीहत, राष्ट्र के खिलाफ नहीं होनी चाहिए विचारधारा