• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. colour car stickers in Delhi-NCR from October
Written By
Last Modified: सोमवार, 13 अगस्त 2018 (17:54 IST)

‍दिल्ली NCR में कारों पर लगेंगे रंगीन स्टीकर, मिलेगी बड़ी जानकारी

‍दिल्ली NCR में कारों पर लगेंगे रंगीन स्टीकर, मिलेगी बड़ी जानकारी - colour car stickers in Delhi-NCR from October
नई दिल्ली। दिल्ली एनसीआर में अब चार पहिया वाहनों पर रंगीन स्टीकर लगाए जाएंगे। सुप्रीम कोर्ट ने सड़क परिवहन मंत्रालय के सुझाव को हरी झंडी दे दी है। 
 
शीर्ष अदालत ने सड़क परिवहन मंत्रालय के सुझाव को स्वीकार करते हुए इसे एक अक्टूबर से लागू करने के लिए हरी झंडी दे दी है। वाहन पर लगे स्टीकर से पता चल सकेगा कि वाहन किस तरह के ईंधन का इस्तेमाल किया जा रहा है। वाहन पेट्रोल से चल रहा है या फिर डीजल, इलेक्ट्रिक या फिर बीएस6 है। 
 
सड़क परिवहन मंत्रालय ने कोर्ट को बताया कि हलके नीले रंग के होलोग्राम आधारित स्टिकर पेट्रोल एवं सीएनजी से चलने वाली कारों में लगाए जाएंगे, जबकि नारंगी रंग के होलोग्राम आधारित स्टिकर डीजल से चलने वाले वाहनों के लिए इस्तेमाल किए जाएंगे।
 
न्यायमूर्ति एस अब्दुल नजीर और दीपक गुप्ता की खंडपीठ को अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एएनएस नाडकर्णी ने अवगत कराया था कि स्टिकर पर मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाइवे इंडिया (एमओआरटीएच) सहमत हो गया है। नाडकर्णी ने खंडपीठ को बताया और कहा कि उन्होंने इस संबंध में एक हलफनामा दायर किया है। यह मुद्दा अदालत में वायु प्रदूषण की सुनवाई के दौरान उठा था।
ये भी पढ़ें
इमरान खान समेत 329 नवनिर्वाचित सदस्यों ने संसद में ली शपथ