रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Cloud burst again in Kullu, 9 vehicles washed away, 1 killed and 3 injured
Written By
Last Updated : सोमवार, 17 जुलाई 2023 (10:03 IST)

Himachal Flood : कुल्लू में फिर फटा बादल, 9 गाड़ियां बहीं, 1 की मौत और 3 घायल

delhi flood
Himachal Flood : हिमाचल प्रदेश भारी बारिश का कहर जारी है। अब प्रदेश के कुल्लू में बादल फटने की खबर है। बता दें कि कुल्लू के सेऊबाग और काईस में बादल फटा है। यहां पर बादल फटने से फ्लैश फ्लड आया है। फ्लश फ्लड में बहने से एक शख्स की मौत हो गई है, जबकि 3 अन्य घायल हैं। काईस और सेऊबाग में घरों में मलबा घुस गया है और साथ ही कई गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा है। उधर उत्तराखंड में भी गंगा नदी उफान पर है। मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

हिमाचल में फटा बादल : हिमाचल प्रदेश में बीती रात करीब ढाई बजे बादल फटने की घटना घटी है। मनाली विधानसभा क्षेत्र के काईस और सेऊबाग में फ्लैश फ्लड आया है। रात को नाले में मलबा और पानी आने से लोगों ने भागकर जान बचाई है। फिलहाल, तीनों घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया है।

एसडीएम कुल्लू मौके के लिए रवाना हुए हैं। बताया जा रहा है कि कुछ मकानों को भी नुक़सान हुआ है। शुरुआती जानकारी में पता चला है कि खराहल घाटी के न्यूली जवाणी नाला में बाढ़ आ गई और कई दुकानों और मकानों को नुकसान हुआ है। सड़क पर भी मलबा आया है. डीएसपी हैडक्वार्टर राजेश ठाकुर ने बताया कि घटना में 1 शख्स की मौत हुई है, जबकि 9 गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है।
Edited by navin rangiyal
ये भी पढ़ें
Seema Haider : बागेश्वर धाम को लेकर सीमा हैदर ने दिया बयान, जानिए क्या कहा?