मंगलवार, 23 जुलाई 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. CJI DY Chandrachud slams lawyer in Supreme Court
Last Modified: मंगलवार, 23 जुलाई 2024 (18:07 IST)

NEET UG 2024 SC Hearing : वकील पर क्यों भड़के CJI डीवाई चंद्रचूड़, बोले- इन्हें बाहर निकालो

Justice DY Chandrachud
NEET  UG 2024 SC Hearing : नीट यूजी विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड, जस्टिस पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की पीठ सुनवाई कर रही है। पेपर लीक के अलावा नीट यूजी परीक्षा का प्रश्न नंबर-19 को लेकर भी बहस हो रही है। इस दौरान एक मौका ऐसा आया जब सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ नाराज हो गए।
सुनवाई के दौरान हुआ यह कि सर्वोच्च अदालत में बहस के दौरान याचिककर्ताओं के वकील मैथ्यूज नेदुम्पारा अपनी बात कहने के लिए उठे, तभी सीजेआई ने उन्हें एडवोकेट नरेंद्र हुड्‌डा के बाद बोलने को कहा। इस बात से नाराज मैथ्यूज गैलरी में आ गए। इसके बाद सीजेआई नाराज हो गए।

सीजेआई ने उनसे कहा कि आप इस तरह गैलरी में नहीं आ सकते। कोई सिक्योरिटी को बुलाओ। उन्होंने कहा कि इन्हें बाहर निकालो। सुप्रीम कोर्ट ने नीट परीक्षा मामले में अपनी सुनवाई पूरी कर ली और उसका फैसला भी सुना दिया। फैसले के अनुसार नीट की परीक्षा दोबारा नहीं कराई जाएगी। इस दौरान सीजीआई ने यह भी बताया कि आखिर क्‍यों नीट की परीक्षा दोबारा नहीं कराई जाएगी। इनपुट एजेंसियां Edited by : Sudheer Sharma