बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. CJI can meet CS and DJP of UP before Ayodhya decision
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 8 नवंबर 2019 (10:57 IST)

अयोध्या पर फैसले से पहले हलचल तेज, यूपी के CS और DGP से मिलेंगे CJI

Ayodhya
नई दिल्ली। अयोध्या पर फैसले से पहले शुक्रवार को दिल्ली में हलचल तेज हो गई है। प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था की समीक्षा के लिए राज्य के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक से शुक्रवार को मुलाकात कर सकते हैं। सूत्रों ने बताया कि अयोध्या भूमि विवाद मामले में अगले हफ्ते फैसला आने के मद्देनजर यह बैठक होगी।
 
सूत्रों ने बताया कि प्रधान न्यायाधीश ने उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी और डीजीपी ओम प्रकाश सिंह से बात की है और वह अपने चैंबर में उनसे मुलाकात करेंगे।
 
राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद मामले में लगातार 40 दिन तक सुनवाई चलने के बाद 16 अक्टूबर को फैसला सुरक्षित रख लिया गया था। यह फैसला 17 नवंबर से पहले आने की उम्मीद है क्योंकि प्रधान न्यायाधीश गोगोई उस दिन सेवानिवृत्त हो रहे हैं।
ये भी पढ़ें
रेटिंग घटाकर मूडीज ने दिया भारत को झटका, जानिए वजह...