रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. CitizenshipAmmendmentBill2019 Rajya Sabha Amit Shah Assam
Written By
Last Modified: बुधवार, 11 दिसंबर 2019 (14:05 IST)

CAB : असम में प्रदर्शन के दौरान छात्रों और पुलिस के बीच झड़प, 8 ट्रेनें रद्द, कई के समय बदले

CAB : असम में प्रदर्शन के दौरान छात्रों और पुलिस के बीच झड़प, 8 ट्रेनें रद्द, कई के समय बदले - CitizenshipAmmendmentBill2019 Rajya Sabha Amit Shah Assam
CitizenshipAmmendmentBill2019

गुवाहाटी। नागरिकता (संशोधन) विधेयक (Citizenship Amendment Bill) के खिलाफ असम में व्यापक विरोध प्रदर्शन जारी है और राज्य सचिवालय के निकट छात्रों के एक बड़े समूह और पुलिस के बीच बुधवार को झड़प हुई। विधेयक के खिलाफ व्यापक विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने बुधवार को कई ट्रेनें रद्द कर दीं और राज्य से चलने वाली कई ट्रेनों की समय-सारिणी बदल दी।
 
सभी दिशाओं से बड़ी संख्या में छात्रों को सचिवालय की ओर बढ़ते देखा गया। एक अन्य समूह गणेशगुरी क्षेत्र तक पहुंच गया जिससे सचिवालय सिर्फ 500 मीटर की दूरी पर है। छात्रों ने जीएस रोड पर अवरोधक को तोड़ दिया जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया। छात्रों पर आंसूगैस के गोले भी दागे गए जिसे  पुलिसकर्मियों पर छात्रों ने उठाकर फेंका।
 
छात्रों ने बताया कि उनमें से कई लाठीचार्ज में घायल हो गए। उन्होंने कहा कि सर्बानंद सोनोवाल के नेतृत्व में बर्बर सरकार है। जब तक CAB वापस नहीं लिया जाता है तब तक हम किसी दबाव में नहीं आएंगे। गुवाहाटी के अलावा डिब्रूगढ़ जिले में प्रदर्शनकारियों की झड़प पुलिस से हुई और पत्थरबाजी में एक पत्रकार घायल हो गया।
 
कई ट्रेनें रद्द : विधेयक के खिलाफ व्यापक विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने बुधवार को कई ट्रेनें रद्द कर दीं और राज्य से चलने वाली कई ट्रेनों की समय-सारिणी बदल दी।
 
पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुभानन चंदा ने एक बयान में कहा कि कम से कम 14 ट्रेनों को या तो रद्द कर दिया 
 
गया है या गंतव्य स्थान से पहले ही रोक दिया गया है या फिर ‘ट्रेन परिचालन’ में बाधा को देखते हुए उनके रास्ते बदल दिए गए हैं।
 
बयान में बताया गया है कि इनमें से 8 ट्रेनों को तो ‘पूरी तरह’ से रद्द कर दिया गया है जबकि अन्य को गंतव्य स्थान से पहले ही रोक  दिया गया।
 
अवध असम एक्सप्रेस को न्यू तिनसुकिया से चलाने का निर्णय लिया गया है। यह डिब्रूगढ़ और न्यू तिनसुकिया के बीच रद्द रहेगी, वहीं लीडो गुवाहाटी इंटरसिटी एक्सप्रेस, डिब्रूगढ़ फरकाटिंग गुवाहाटी इंटरसिटी एक्सप्रेस, नाहरलागुन तिनसुकिया इंटरसिटी एक्सप्रेस, डेकारगांव डिब्रूगढ़ इंटरसिटी एक्सप्रेस पूरी तरह से रद्द है। नागरिकता (संशोधन) विधेयक के विरोध में राज्य में सुबह से ही विरोध प्रदर्शन हो रहा है।
ये भी पढ़ें
CAB : मनमोहन सिंह की सलाह पर लाया गया है नागरिकता संशोधन विधेयक