गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Chinese President Xi Jinping may postpone his visit to India
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 31 अगस्त 2023 (21:42 IST)

G-20 Summit : भारत का दौरा टाल सकते हैं चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग

Xi Jinping
G-20 Summit : चीन ने भारत में होने वाले आगामी जी-20 शिखर सम्मेलन में राष्ट्रपति शी जिनपिंग के व्यक्तिगत रूप से शामिल होने को लेकर अभी तक कोई पुष्टि नहीं की है। इस मामले से अवगत लोगों ने गुरुवार को यह बात कही। भारत समूह के वर्तमान अध्यक्ष के रूप में नई दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा।
 
चीनी राष्ट्रपति के नई दिल्ली का दौरा नहीं करने को लेकर आई खबरों के बीच उन्होंने यह जानकारी दी है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला दा सिल्वा सहित जी-20 के अधिकांश सदस्य देशों के नेताओं ने पहले ही शिखर सम्मेलन में शामिल होने की पुष्टि कर दी है।
 
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अवगत करा चुके हैं कि शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए उनके लिए भारत की यात्रा करना संभव नहीं होगा। भारत समूह के वर्तमान अध्यक्ष के रूप में नई दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा।
 
सूत्रों के मुताबिक चीन ने अभी तक जिनपिंग के जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने की पुष्टि नहीं की है। शी जिनपिंग के भारत में आगामी जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने की संभावना से संबंधित खबर के बारे में पूछे जाने पर चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने बीजिंग में कहा कि उनके पास इसका कोई जवाब नहीं है।
 
जून 2020 में गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद से ही दोनों देशों के रिश्ते काफी तनावपूर्ण रहे हैं। वांग वेनबिन ने कहा, जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले चीनी नेताओं के बारे में फिलहाल मेरे पास देने के लिए कोई जानकारी नहीं है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
विभाजित दुनिया को एक साथ लाना भारत की जिम्मेदारी : एस. जयशंकर