डोकलाम में सैन्य गतिरोध पर क्या बोला विदेश मंत्रालय...
नई दिल्ली। विदेश मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि बीते 28 अगस्त को दोनों पक्षों की ओर से टकराव वाले क्षेत्र से सेना हटाए जाने के बाद डोकलाम में भारत-चीन के बीच सैन्य गतिरोध की जगह और इसके आसपास के इलाकों में कोई नया घटनाक्रम नहीं हुआ है।
मंत्रालय ने एक संक्षिप्त बयान में कहा, 'इस इलाके में यथास्थिति बनी हुई है। इसके विपरीत कुछ भी कहना गलत है। विदेश मंत्रालय डोकलाम में प्रेस में आई हालिया खबरों पर प्रतिक्रिया जाहिर कर रहा था।
खबरों में कहा गया कि डोकलाम में भारत के साथ गतिरोध की जगह के पास चीन ने अच्छी-खासी संख्या में अपने सैनिकों को तैनात कर रखा है और एक मौजूदा सड़क को चौड़ा करने का काम भी शुरू कर दिया है। यह सड़क टकराव वाले इलाके से करीब 12 किलोमीटर की दूरी पर है।
बीते 16 जून से अगले 73 दिनों तक डोकलाम में भारत और चीन के बीच गतिरोध कायम रहा था। इस गतिरोध की शुरुआत तब हुई थी जब भारत ने चीनी सेना को एक विवादित इलाके में सड़क बनाने से रोक दिया था। डोकलाम पर भूटान और चीन के बीच विवाद है।
बीते 28 अगस्त को खत्म हुए गतिरोध के जारी रहने की पूरी अवधि में भूटान और भारत एक-दूसरे के संपर्क में थे। (भाषा)