रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. China Open, Rafael Nadal, Simona Halep
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 6 अक्टूबर 2017 (19:41 IST)

नडाल और हालेप 'चाइना ओपन' के सेमीफाइनल में

China Open Tennis Tournament
बीजिंग। विश्व के नंबर एक खिलाड़ी स्पेन के राफेल नडाल और महिलाओं में शीर्ष वरीय बचीं रोमानिया की सिमोना हालेप अपने-अपने मुकाबले जीतकर यहां चाइना ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। 
         
पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में शीर्ष वरीय नडाल ने छठी सीड अमेरिका के जॉन इस्नर को 6-4, 7-6 से लगातार सेटों में पराजित किया, जबकि तीसरी वरीय बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव ने पांचवीं सीड स्पेन के राबर्टो बोतिस्ता को तीन सेटों के कड़े संघर्ष में 7-6, 4-6, 6-2 से हराया। 16 बार के ग्रैंड स्लेम चैंपियन नडाल फाइनल में जगह बनाने के लिए दिमित्रोव से भिड़ेंगे। 
         
महिला एकल क्वार्टर फाइनल में दूसरी सीड हालेप ने रूस की डारिया कसात्किना को 6-2, 6-1 से लगातार सेटों में हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
विराट के बल्ले पर अंकुश लगाने के लिए खास रणनीति