सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli, Tim Paine
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 6 अक्टूबर 2017 (19:48 IST)

विराट के बल्ले पर अंकुश लगाने के लिए खास रणनीति

Virat Kohli
रांची। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले चार टी20 अंतरराष्टीय मैचों में अर्धशतक जमाने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली को बेशकीमती विकेट बताते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज टिम पेन ने आज कहा कि उनके बल्ले पर अंकुश लगाने के लिए खास रणनीति बनाई जाएगी ।
 
पेन ने यहां जेएससीए स्टेडियम पर कल होने वाले पहले टी20 मैच की पूर्व संध्या पर पत्रकारों से कहा, ‘निश्चित तौर पर विराट बेहतरीन बल्लेबाज हैं और उनका विकेट काफी कीमती है। उनके अलावा भी भारत में कई शानदार बल्लेबाज हैं, जिन्हें रन बनाने से रोकना होगा। कल हालात देखकर रणनीति बनाएंगे। 
 
वनडे श्रृंखला में खराब प्रदर्शन के बारे में उन्होंने कहा, भारत ने पूरी श्रृंखला में हमसे बेहतर खेल दिखाया और उन्हें जीत का श्रेय जाता है लेकिन हम नयी ऊर्जा के साथ टी20 में वापसी करेंगे। 
 
सात साल पहले उंगली में चोट लगने के बाद से पेन छह साल तक राष्ट्रीय टीम से बाहर रहे और ब्रॉड हैडिन के बाद मैथ्यू वेड दूसरे नियमित विकेटकीपर हो गए, लेकिन इस साल फरवरी में श्रीलंका के खिलाफ टी20 श्रृंखला के लिए उन्होंने ऑस्ट्रेलिया टीम में वापसी की।
 
पेन ने कहा चोट पर किसी का वश नहीं होता। मैंने वापसी के लिए काफी मेहनत की और मुझे गर्व है कि मैं टीम में फिर जगह बना सका। 
 
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की पिछली विफलता को देखते हुए क्या टीम में बदलाव देखने को मिलेगा? उन्होंने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि आरोन फिंच और डेविड वॉर्नर से अच्छी शुरुआत मिलेगी। बल्लेबाजी क्रम में वैसे भी लचीलापन जरूरी है। सभी को अपनी भूमिका के साथ न्याय करना होगा।' (भाषा) 
ये भी पढ़ें
फीफा विश्वकप : नेहरू स्टेडियम के बाहर न झंडे न होर्डिंग