सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Jaspreet Bumrah, Death Over, India-Australia T20 Series
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 6 अक्टूबर 2017 (17:13 IST)

डैथ ओवर होंगे अहम : जसप्रीत बुमराह

डैथ ओवर होंगे अहम : जसप्रीत बुमराह - Jaspreet Bumrah, Death Over, India-Australia T20 Series
रांची। भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ट्वंटी-20 सीरीज़ के मैचों में अंतिम ओवरों की गेंदबाजी ज्यादा महत्वपूर्ण साबित होगी।
       
बुमराह ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले ट्वंटी-20 मैच की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को कहा, देश के लिए खेलना किसी भी खिलाड़ी के लिए गर्व की बात होती है। मैं हर मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करता हूं जिसके सकारात्मक परिणाम अपने आप मिलते हैं।
       
तेज गेंदबाज ने कहा कि टीम के साथी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के साथ उनका अच्छा तालमेल है और दोनों एक-दूसरे से काफी कुछ सीखते हैं। उन्होंने कहा कि उनका ध्यान मुख्य रूप से प्रशिक्षण एवं परिस्थितयों के अनुकूल खुद को ढालने पर रहता है। 
        
सीनियर गेंदबाज आशीष नेहरा की वापसी को लेकर बुमराह ने कहा कि आशीष भाई काफी अनुभव रखते हैं और उनका अनुभव उनके जैसे युवा गेंदबाजों के काफी काम आता है। बुमराह ने कहा, आशीष सर के आने से टीम का माहौल बदल जाता है। 
        
कल होने वाले मैच पर मौसम की मार पड़ने की आशंका पर उन्होंने कहा कि मौसम पर उनका नियंत्रण नहीं, लेकिन यदि मैच खेला जाता है तो वे अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करेंगे। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
भारत-ऑस्ट्रेलिया टी-20 मैच पर बारिश का साया