अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, दो की मौत, दर्जनों दबे
कानपुर। सरसौल कस्बे में अचानक हुए विस्फोट से आधा दर्जन मकान ढह गए, जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कई दर्जन लोग मलबे में दब गए। विस्फोट के बाद पुलिस व आईटीबीपी के जवान राहत बचाव कार्य में जुट गए।
महाराजपुर थाना क्षेत्र के सरसौल कस्बे में बाबू सिंह का मकान है, जो किराए में उठा हुआ था। बुधवार को दोपहर करीब 12 बजे इस मकान में भीषण विस्फोट हो गया, जिससे बाबू सिंह का मकान सहित करीब आधा दर्जन मकान ढह गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस राहत बचाव कार्य शुरू कर आलाधिकारियों को सूचना दी। डीएम सुरेन्द्र सिंह ने तत्काल महाराजपुर के आईटीबीपी जवानों से संपर्क कर राहत बचाव में जुटने का आग्रह किया, जिसके बाद आईटीबीपी के जवानों ने राहत बचाव कार्य का मोर्चा संभाल लिया।
खबर लिखे जाने तक 2 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं लेकिन अभी भी दर्जनों लोगों के दबे होने की आशंका है। बताया जा रहा है कि यहां पर मकान मालिक नहीं रहता था। जिस व्यक्ति ने यह मकान किराए पर ले रखा था, उसमें वह अवैध पटाखा फैक्ट्री चलाता था।
भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ होने से इस तरह का विस्फोट हुआ है। भीषण हादसा देख मौके पर डीएम सुरेन्द्र सिंह, आईजी आलोक सिंह, डीआईजी सोनिया सिंह, एसपी ग्रामीण जय प्रकाश सिंह सहित कई दर्जनों का फोर्स मौजूद है।