• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Chief Minister N Chandrababu Naidu's statement on Tirupati Laddu controversy
Last Modified: अमरावती , शुक्रवार, 20 सितम्बर 2024 (20:35 IST)

Tirupati Laddu : CM नायडू बोले- YSRCP ने भंग की TTD की पवित्रता, लड्डू में मिलावटी घी का किया इस्तेमाल

N Chandrababu Naidu
Chief Minister N Chandrababu Naidu's statement on Tirupati Laddu controversy : तिरुपति लड्डू विवाद को लेकर अपनी पार्टी के मुख्य प्रतिद्वंद्वी वाईएसआरसीपी को निशाने पर रखते हुए तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के प्रमुख और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि उसकी अगुवाई वाली पिछली सरकार ने प्रसाद के वास्ते सस्ती ‘मिलावटी’ घी खरीदकर तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) की पवित्रता भंग की।
 
नायडू ने यह भी संकेत दिया कि वह इस मामले पर कार्रवाई करेंगे। उन्होंने सवाल किया कि जब ‘अक्षम्य अपराध’ किए गए हैं तो क्या वह ऐसे लोगों को बख्श दें। नायडू ने कहा कि लोग कह रहे हैं कि वाईएस जगन मोहन रेड्डी के नेतृत्व वाली पिछली वाईएसआर कांग्रेस सरकार के दौरान लड्डू (तिरुपति में भगवान बालाजी को चढ़ाया जाने वाला पवित्र प्रसाद) में इस्तेमाल घी में कथित मिलावट के कारण उनकी भावनाएं आहत हुई हैं।
प्रकाशम जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए नायडू ने आरोप लगाया कि पिछली सरकार ने सस्ते दामों पर घटिया घी खरीदकर लड्डू की गुणवत्ता प्रभावित की एवं तिरुमला तिरुपति देवस्थानम की पवित्रता भंग की। टीटीडी तिरुपति में लोकप्रिय श्री वेंकेटेश्वर स्वामी मंदिर का प्रबंधन करता है। इस मंदिर में सालभर लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं।
 
नायडू ने कहा, आज हमने घी आपूर्तिकर्ता बदल दिया। हम कर्नाटक से नंदिनी ब्रांड घी खरीदने लगे हैं। (तिरुपति लड्डुओं में मिलावटी घी और पशु चर्बी की उपस्थिति के आरोपों के बाद) लोग कह रहे हैं कि उनकी भावनाएं आहत हुई हैं। जब भावनाएं आहत हुई हैं तो क्या मुझे उन्हें बख्श देना चाहिए, जबकि अक्षम्य अपराध किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि लोगों का अपने-अपने धर्म पर विश्वास होता है। शुक्रवार को टीटीडी ने प्रयोगशाला रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि घी में पशु चर्बी और ‘लार्ड’ (सूअर की चर्बी) की मौजूदगी का पता चला है। टीटीडी के कार्यपालक अधिकारी जे श्यामल राव ने कहा कि प्रयोगशाला परीक्षणों में चुने गए नमूनों में पशु चर्बी और ‘लार्ड’ की मौजूदगी का खुलासा हुआ है और बोर्ड मिलावटी घी की आपूर्ति करने वाले ठेकेदार को काली सूची में डालने की कार्यवाही में जुटा है।
युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) प्रमुख वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने घी में मिलावट के आरोपों को लेकर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू पर निशाना साधते हुए शुक्रवार को कहा कि वह अपने 100 दिन के शासन से जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
फारूक अब्दुल्ला का PM मोदी पर पलटवार, कहा- वे उन लोगों के साथ खड़े जिन्हें पाक से मिलता है धन