गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. CBI arrested K Kavitीa in delhi liquor policy scam
Last Modified: गुरुवार, 11 अप्रैल 2024 (14:52 IST)

CBI ने कसा शिकंजा, दिल्ली शराब घोटाला मामले में के कविता गिरफ्तार

CBI ने कसा शिकंजा, दिल्ली शराब घोटाला मामले में के कविता गिरफ्तार - CBI arrested K Kavitीa in delhi liquor policy scam
K Kavita arrested : दिल्ली आबकारी मामले में सीबीआई ने गुरुवार को BRS नेता के कविता को गिरफ्‍तार कर लिया। इससे पहले ईडी ने भी उन्हें इसी मामले से जुड़े धन शोधन मामले में गिरफ्तार किया था।
तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव की बेटी कविता प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद से तिहाड़ जेल में हैं। सीबीआई ने उन्हें वहीं से गिरफ्तार किया।
 
सीबीआई के अधिकारियों ने हाल में एक विशेष अदालत से अनुमति लेने के बाद जेल के अंदर कविता से पूछताछ की थी। बीआरएस नेता से सह-आरोपी बुच्ची बाबू के फोन से बरामद व्हाट्सऐप चैट और एक भूमि सौदे से संबंधित दस्तावेजों के बारे में पूछताछ की गई थी।
 
कविता पर आरोप है कि उन्होंने आम आदमी पार्टी को आबकारी नीति में बदलाव के लिए रिश्वत के रूप में 100 करोड़ रुपए दिए थे। इन पहलुओं पर कविता से पूछताछ के लिए सीबीआई अधिकारी शनिवार को तिहाड़ जेल गए थे।
 
ईडी ने कविता (46) को 15 मार्च को हैदराबाद के बंजारा हिल्स स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया था।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
दिल्ली हाईकोर्ट ने दी व्यवस्था, एसईसी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के नगर निकाय चुनाव लड़ने पर रोक नहीं