गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Car fell into drain in Kanpur, 6 people including 2 brothers died
Last Updated : सोमवार, 5 फ़रवरी 2024 (13:30 IST)

कानपुर में कार नाले में गिरी 2 सगे भाइयों समेत 6 लोगों की मौत

कानपुर में कार नाले में गिरी 2 सगे भाइयों समेत 6 लोगों की मौत - Car fell into drain in Kanpur, 6 people including 2 brothers died
कानपुर। कानपुर देहात में एक कार के अनियंत्रित होकर गहरे नाले में गिरने से दो सगे भाइयों सहित छह लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार घटना रविवार और सोमवार की दरमियानी रात करीब दो बजे जगन्नाथपुर गांव के पास हुई, जब एक कार में सवार आठ लोग मध्य प्रदेश के भिंड में एक ‘तिलक’ समारोह में भाग लेने के बाद जिले के पैतृक गांव मुर्रा डेरापुर लौट रहे थे।

कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक (एसपी) बी.बी.जी.टी.एस. मूर्ति ने कहा, ‘तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो गई और गहरे नाले में गिर गई।’

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सभी को घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) सिकंदरा ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने विकास (40), उसके बड़े भाई संजू (45), खुशबू (17), गोलू (16), प्राची (12) और प्रतीक (10) को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि विराट और वैष्णवी नाम के दो बच्चों का उपचार किया जा रहा है। मूर्ति ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Edited by navin rangiyal/ भाषा
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान में पुलिस थाने पर आतंकियों का हमला, 10 पुलिसकर्मियों की मौत, 6 घायल