• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Former Barmer MP Manvendra Singh Jasol injured in road accident, wife dies
Last Updated : मंगलवार, 30 जनवरी 2024 (21:02 IST)

बाड़मेर के पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह जसोल सड़क हादसे में घायल, पत्नी की मौत

बाड़मेर के पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह जसोल सड़क हादसे में घायल, पत्नी की मौत - Former Barmer MP Manvendra Singh Jasol injured in road accident, wife dies
Former Barmer MP Manvendra Singh Jasol injured in road accident: राजस्थान में अलवर जिले के नौगांव थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम को सड़क हादसे में बाड़मेर के पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह जसोल और उनका बेटा घायल हो गया, जबकि उनकी पत्नी की मौत हो गई। मानवेंद्र सिंह पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह के बेटे हैं।
 
थानाधिकारी नेकीराम ने बताया कि दिल्ली से जयपुर आ रहे सिंह की (एसयूवी) कार नौगांव के पास एक पुल की दीवार से टकरा गई, जिससे उसमें सवार सभी लोग घायल हो गए। पुलिस के अनुसार घायलों को अलवर के निजी अस्पताल ले जाया गया।
 
अलवर के सोलंकी अस्पताल के चिकित्सक विक्रांत सोलंकी ने बताया कि मानवेंद्र सिंह की पत्नी चित्रा सिंह को मृत घोषित कर दिया गया है। मानवेन्द्र सिंह और उनके बेटे हमीर सिंह तथा चालक नरेंद्र का इलाज चल रहा है। पुलिस के मुताबिक हादसे के बारे में मानवेंद्र सिंह के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
 
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित अनेक नेताओं ने इस हादसे पर शोक जताया है। शर्मा ने 'एक्स' पर लिखा कि दिल्ली-मुंबई हाईवे पर नौगांव में हुई सड़क दुर्घटना में बाड़मेर-जैसलमेर के पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह जी तथा उनके सुपुत्र के घायल होने एवं उनकी धर्मपत्नी के निधन का समाचार सुनकर मन अत्यंत दुखी है। उन्होंने लिखा कि प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे एवं मानवेंद्र सिंह जी तथा उनके सुपुत्र को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।
 
गहलोत ने इस हादसे पर शोक जताते हुए 'एक्स' पर लिखा कि सड़क दुर्घटना में मानवेंद्र सिंह जसोल की पत्नी चित्रा सिंह के निधन का समाचार दुखद है। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शान्ति एवं परिजनों को इस दुख को सहने की हिम्मत देने की कामना करता हूं। (भाषा)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
ये भी पढ़ें
नीतीश कुमार डर गए, पर हम नहीं डरने वाले, बिहार में बोले राहुल गांधी