गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Horrific road accident in Telangana
Written By
Last Modified: हैदराबाद , सोमवार, 29 जनवरी 2024 (15:38 IST)

तेलंगाना में भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

तेलंगाना में भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत - Horrific road accident in Telangana
Horrific road accident in Telangana : तेलंगाना के नलगोंडा जिले में एक ही परिवार के 2 बच्चों समेत 5 लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के शिकार लोग जिस कार से यात्रा कर रहे थे उसमें तेज गति से आ रहे एक वाहन ने टक्कर मार दी।
 
पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। यह दुर्घटना उस समय हुई जब परिवार के सभी सदस्य पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश की यात्रा के बाद रविवार देर रात एक कार में अपने गांव लौट रहे थे। जिले के मिर्यालगुडा के पास राजमार्ग पर विपरीत दिशा से आ रहे वाहन ने कार में टक्कर मार दी।
 
हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं एक महिला बुरी तरह घायल है। पुलिस ने बताया कि उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने जानकारी दी कि वाहन चालक को पकड़ लिया गया है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour