• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Cancer drugs cheaper
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 8 मार्च 2019 (22:37 IST)

कैंसर के इलाज की 390 गैरअनुसूचित दवाएं सस्ती हुईं, कीमत 87 प्रतिशत तक घटीं

Cancer drugs cheaper। कैंसर के इलाज की 390 गैरअनुसूचित दवाएं सस्ती हुईं, कीमत 87 प्रतिशत तक घटीं - Cancer drugs cheaper
नई दिल्ली। सरकार ने कैंसर के इलाज में काम आने वाले 390 गैरअनुसूचित दवाओं के अधिकतम खुदरा मूल्य में 87 प्रतिशत तक कमी कर दी है। इससे इन दवाओं का इस्तेमाल करने वाले मरीजों को सालाना 800 करोड़ रुपए की बचत होगी। सरकार ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
 
राष्ट्रीय दवा मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (एनपीपीए) ने 27 फरवरी को 42 गैरअनुसूचित कैंसर दवाओं को दवा मूल्य नियंत्रण व्यवस्था के तहत लाया है। इन दवाओं के व्यापार मार्जिन को 30 प्रतिशत तक सीमित कर दिया गया है। इससे 390 कैंसररोधी दवाओं की कीमत 87 प्रतिशत तक कम हो गई है।
 
एनपीपीए ने विनिर्माताओं और अस्पतालों को निर्देश दिया है कि वह इन दवाओं पर नए मूल्य को लागू करें। नए मूल्य 8 मार्च से प्रभावी होंगे। रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय के तहत काम करने वाले एनपीपीए ने कैंसर की गैरअनुसूचित 390 दवाओं की सूची जारी की है। इनकी कीमत 87 प्रतिशत तक कम की गई है। यह व्यवस्था 8 मार्च 2019 से प्रभावी है। 
ये भी पढ़ें
पुलवामा हमला : सीआरपीएफ के शहीद कर्मियों को 1 करोड़ रुपए से अधिक अनुग्रह राशि