उग्रवादियों को पनाह देता है कनाडा, जयशंकर ने US को बताया
India Canada Tension: भारत के विदेशमंत्री एस जयशंकर ने कनाडा पर एक और हमला करते हुए कहा कि वह देश उग्रवादियों को पनाह देता है। उन्होंने कहा कि भारत ने इस बारे में अपनी चिंताओं से अमेरिका को भी अवगत कराया है। भारत ने पहले भी कनाडा को आतंकवादियों की सुरक्षित पनाहगाह कहा है।
जयशंकर ने कहा कि कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रूडो ने ने पहले निजी तौर पर और फिर सार्वजनिक रूप से भारत पर कुछ आरोप लगाए थे। यदि उनकी सरकार के पास इस मामले में कुछ सबूत हैं तो हमें उपलब्ध करवाएं, हम उन पर गौर करने को तैयार हैं।
ट्रूडो के रुख में नरमी : उल्लेखनीय है कि कुछ समय पहले कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में 'भारत सरकार के एजेंट' का हाथ होने की बात कही थी। हालांकि अब ट्रूडो के रुख में नरमी देखने को मिली है। उन्होंने कहा कि वे भारत से बेहतर रिश्ते चाहते हैं। भारत एक उभरती हुई ताकत है।
अमेरिका की चिंता : दूसरी ओर, भारत-कनाडा विवाद पर अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि हम उन आरोपों को लेकर चिंतित हैं जो कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने लगाए हैं। हम इस बारे में कनाडा के साथ निकट संपर्क में हैं। साथ ही, हमने भारत सरकार के साथ बातचीत की है और उनसे जांच में कनाडा के साथ काम करने का आग्रह किया है।
ब्लिंकन ने कहा- मुझे गुरुवार को विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर के साथ बैठक का अवसर मिला जिस दौरान मैंने फिर से यह दोहराया कि जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए। हमें उम्मीद है कि कनाडा और भारत इस मामले को सुलझाने के लिए मिलकर काम करेंगे। (एजेंसी/वेबदुनिया)