राजनीतिक बहस में बेरहमी से हत्या, ड्राइवर ने दूल्हे के चाचा को कार से कुचला
मिर्जापुर। इन दिनों सोशल मीडिया में राजनीतिक बहस आम बात है। लेकिन इस बहस में कोई किसी की हत्या कर दे ऐसा कभी नहीं सुना होगा। यूपी के मिर्जापुर में कुछ ऐसी ही खौफनाक घटना सामने आई है। यहां शादी से वापस लौटते समय बोलेरो चला रहे मुस्लिम चालक ने नाराजगी में गाड़ी में बैठे दूल्हे के चाचा को बोलेरो से धक्का दिया। इसके बाद गाड़ी से घसीटने के बाद बाद बोलेरो से रौंदकर हत्या कर दी।
घटना से नाराज ग्रामीणों ने प्रयागराज-मिर्जापुर मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझा कर 2 घंटे बाद जाम को समाप्त करवाया। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
दरअसल, रविवार 11 जून को कोलाही गांव से राजेश धर दुबे के भतीजे की बारात मिर्जापुर गई थी। सुबह बारात से बोलेरो गाड़ी में राजेश धर दुबे गाड़ी से परिजनों और रिश्तेदारों के साथ घर वापस लौट रहे थे। बोलेरो में कुल 9 लोग बैठे थे। गैपुरा के पास बोलेरो गाड़ी चला रहे अमजद से गाड़ी में बैठे व्यक्ति ने घर पर छोड़ने के लिए कहा तो वह नाराज हो गया। उसने जाने से मना कर दिया। बाद में गाड़ी चालक अमजद की जब गाड़ी मालिक से बात करवाई गई तो वह छोड़ने पर राजी हुआ। लेकिन नाराज अमजद इसके बाद बहुत तेज गति से गाड़ी चलाने लगा। गाड़ी को लहराते हुए चल रहा था।
इस पर गाड़ी में बैठे दीनानाथ ने अमजद से गाड़ी धीरे चलाने को कहा, मगर वह नहीं माना। गाड़ी में आगे बैठे राजेश धर दुबे ने अमजद को धीरे गाड़ी चलाने के लिए कहा कि कई नेता भी लेट हो जाते हैं। 10 मिनट देर से पहुंचेंगे तो कुछ हो नहीं जाएगा। जिस पर नाराज अमजद ने नेताओं को भद्दी-भद्दी गाली देने लगा। राजनीतिक बहस हुई तो राजेश दुबे को बोलेरो से धक्का मार दिया और वह चलती कार से बाहर लटक गए। इसके बार वह कार का साइड मिरर पकड़ कर लटके रहे और गाड़ी रोकने की गुहार लगाते रहे। मगर अमजद ने गाड़ी नहीं रोकी और उन्हें 20 मीटर तक घसीटते हुए ले गया। इसके बाद दीनानाथ का हाथ छूट गया और इसके बाद अमजद ने कार से उन्हें रौंद दिया। दीनानाथ की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद आरोपी अमजद गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चालक अहमद के खिलाफ हत्या 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है।
Edited by navin rangiyal