गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. brother of Ankit Sharma who lost his life in Delhi riots
Written By
Last Updated : गुरुवार, 17 मार्च 2022 (15:53 IST)

दिल्ली दंगों में जान गंवाने वाले अंकित शर्मा के भाई को सरकारी नौकरी, परिवार को 1 करोड़ रुपए

दिल्ली दंगों में जान गंवाने वाले अंकित शर्मा के भाई को सरकारी नौकरी, परिवार को 1 करोड़ रुपए - brother of Ankit Sharma who lost his life in Delhi riots
दिल्‍ली, दिल्ली दंगों में जान गंवाने वाले आईबी कर्मचारी के भाई को दिल्‍ली सरकार ने सरकारी नौकरी दी है। इसके साथ ही उसके परिवार को 1 करोड़ रुपए देने की घोषणा की है।

बता दें कि अंकित शर्मा की दिल्ली हिंसा में हत्या कर दी गई थी। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने गुरुवार को परिवार को सरकारी नौकरी का सर्टिफिकेट सौंपा।

एक ट्वीट में कहा, इंसान की कमी को तो कभी पूरा नहीं किया जा सकता लेकिन इस सरकारी नौकरी व 1 करोड़ की सहायता राशि से परिवार को बल मिलेगा।

भविष्य में भी परिवार की हर संभव मदद करेंगे। फरवरी 2020 में उत्तर पूर्वी दिल्ली में दंगे भड़के थे, जिसमें 53 लोगों की मौत हो गई थी और सैकड़ों घायल थे। आईबी अधिकारी अंकित शर्मा का शव उनके लापता होने के अगले दिन 26 फरवरी को चांद बाग इलाके से उनके घर के पास एक नाले से मिला था।

वहीं कांग्रेस की पूर्व पार्षद इशरत जहां को पूर्वोत्तर दिल्ली दंगों की साजिश के मामले में जमानत मिलने के बाद बुधवार (16 मार्च) शाम यहां तिहाड़ जेल से रिहा कर दिया गया।

दिल्ली की एक अदालत ने वर्ष 2020 के दिल्ली दंगे की व्यापक साजिश से संबंधित मामले में सोमवार को जहां को जमानत प्रदान की थी। उत्तर-पूर्वी दिल्ली में फरवरी 2020 में हुए दंगों के लिए मुख्य साजिशकर्ता के रूप में भूमिका निभाने के आरोप में इशरत जहां और कई अन्य लोगों के खिलाफ गैर-कानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। इन दंगों में 53 लोगों की मौत हुई थी और 700 से अधिक लोग घायल हुए थे।
ये भी पढ़ें
दिल्ली की राह पर पंजाब, अब मुख्‍यमंत्री मान के नंबर पर करो भ्रष्टाचार की शिकायत