दिल्ली की राह पर पंजाब, अब मुख्यमंत्री मान के नंबर पर करो भ्रष्टाचार की शिकायत
चंडीगढ़। पंजाब के लोग अब भ्रष्टाचार संबंधी शिकायतें सीधे मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान को कर सकेंगे। जल्द ही यह हेल्पलाइन जारी किया जाएगा।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने घोषणा की है कि उनकी सरकार पंजाब के लोगों के लिए एंटी करप्शन हेल्पलाइन नंबर जारी करने जा रही है। इस नंबर पर व्हाट्स के जरिए लोग शिकायत कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि यह उनका पर्सनल व्हाट्सऐप नंबर होगा।
मान ने कहा कि भगत सिंह जी के शहीदी दिवस (23 मार्च) पर, हम anti-corruption हेल्पलाइन नम्बर जारी करेंगे। वो मेरा पर्सनल वॉट्सऐप नंबर होगा। अगर आपसे कोई भी रिश्वत मांगे तो उसकी वीडियो/ऑडियो रिकॉर्डिंग करके मुझे भेज देना। भ्रष्टाचारियों के ख़िलाफ़ सख्त एक्शन लिया जाएगा।
इससे पहले मान ने ट्वीट कर घोषणा की थी कि वे पंजाब के लिए ऐतिहासिक घोषणा करने वाले हैं। हालांकि लोग इसको लेकर अटकलें लगा रहे थे कि मान 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली योजना लागू करने की घोषणा कर सकते हैं या फिर 18 वर्ष से ऊपर की महिलाओं के खाते में 1000 रुपए प्रतिमाह डालने की घोषणा भी कर सकते हैं।