गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. brijbhushan sharan singh sexual harassment allegation case
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 28 मई 2023 (00:02 IST)

बृजभूषण सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोप : पुलिस ने अदालत में कहा, शिकायतकर्ताओं के बयान दर्ज किए

Brij Bhushan Sharan Singh
Brij Bhushan Sharan Singh sexual harassment allegation case : दिल्ली पुलिस ने यहां एक अदालत को शनिवार को बताया कि उसने भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाने वाली महिला पहलवानों के बयान दर्ज कर लिए हैं।

जांच एजेंसी ने अदालत के निर्देश पर प्रस्तुत स्थिति रिपोर्ट के माध्यम से अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट हरजीत सिंह जसपाल के समक्ष यह बात कही। अदालत ने पुलिस को निर्देश दिया कि शिकायतकर्ताओं के अधिवक्ता द्वारा किए गए अनुरोध पर स्थिति रिपोर्ट की प्रतियां उन्हें उपलब्ध कराई जाएं।

पुलिस ने अदालत को अवगत कराया कि सभी पीड़िताओं के बयान दंड प्रक्रिया संहिता के तहत एक मजिस्ट्रेट के समक्ष दर्ज किए गए। अदालत इस मामले में अगली सुनवाई 27 जून को करेगी। यहां जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवान मांग कर रहे हैं कि कई महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोपी बृज भूषण शरण सिंह को गिरफ्तार किया जाए।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
Parliament Building Inauguration: नए संसद भवन के उद्घाटन से पहले दिल्ली पुलिस को मिला इनपुट, बढ़ाई गई सिक्योरिटी