बुधवार, 27 सितम्बर 2023
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. ahead of parliament building inauguration by pm modi delhi police beefs up security
Written By
पुनः संशोधित: रविवार, 28 मई 2023 (00:24 IST)

Parliament Building Inauguration: नए संसद भवन के उद्घाटन से पहले दिल्ली पुलिस को मिला इनपुट, बढ़ाई गई सिक्योरिटी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा रविवार को नए संसद भवन के उद्घाटन से पहले लुटियंस दिल्ली में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उद्घाटन समारोह में कई प्रख्यात हस्तियां शामिल होंगी। पुलिस ने पहले ही एक यातायात परामर्श जारी कर कहा है कि नयी दिल्ली जिले को नियंत्रित क्षेत्र माना जाएगा और वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
 
नया संसद भवन उच्च सुरक्षा वाले क्षेत्र में स्थित है। पुलिस ने कहा कि अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों की तैनाती के अलावा सीसीटीवी कैमरे से लगातार निगरानी की जा रही है।
 
करीब 20 विपक्षी दलों ने उद्घाटन समारोह का बहिष्कार करने का ऐलान किया है, जबकि भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों ने रविवार को नये संसद भवन के सामने एक विरोध सभा आयोजित करने की धमकी दी है।
 
प्रदर्शनकारी पहलवान सात महिला पहलवानों का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न करने के आरोपों को लेकर सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
 
हालांकि, एक अधिकारी ने कहा कि पहलवानों की ओर से घोषित ‘महिला महापंचायत’ के लिए अनुमति नहीं दी गई है। पहलवान संसद परिसर से तीन किलोमीटर दूर स्थित जंतर-मंतर पर धरना दे रहे हैं।
 
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि संसद भवन के पास पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं, लेकिन उन्होंने इसका ब्योरा नहीं दिया।
 
अधिकारी के मुताबिक, मध्य दिल्ली में पुलिस पिकेट स्थापित किए जा रहे हैं और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएंगे।
 
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि राजधानी की सीमाओं पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उन्होंने कहा, ‘‘पिकेट स्थापित किए गए हैं और पुलिस सीमाओं से प्रवेश करने वाली गाड़ियों की जांच करेगी।”
पुलिस ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) से भी आग्रह किया है कि वह कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जरूरत पड़ने पर एमसी प्राथमिक बालिका विद्यालय, कंझावला चौक, पुराना बवाना को अस्थायी जेल बनाने की अनुमति प्रदान करे।
 
नये संसद भवन के उद्घाटन समारोह की शुरुआत रविवार सुबह हवन और सर्व धर्म प्रार्थना से होगी। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा औपचारिक उद्घाटन किया जाएगा।
 
उद्घाटन समारोह में लगभग 25 दलों के प्रतिनिधियों, कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों सहित अन्य गणमान्य लोगों के शामिल होने की उम्मीद है।
 
जारी यातायात परामर्श के अनुसार, केवल सार्वजनिक परिवहन के वाहनों, लोक सेवा के अभ्यर्थियों, लेबल वाले वाहनों और आपातकालीन वाहनों को नयी दिल्ली क्षेत्र में जाने की अनुमति होगी।
 
दिल्ली यातायात पुलिस ने लोगों से अनुरोध किया है कि वे रविवार को सुबह साढ़े पांच बजे से दोपहर तीन बजे तक नई दिल्ली जिले में आने से बचें।
ये भी पढ़ें
झारखंड में नक्सली संगठन टीपीसी के एरिया कमांडर समेत 3 गिरफ्तार, विदेशी हथियार बरामद