• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Adheenams handed over sengol to the pm modi
Written By
Last Updated : रविवार, 28 मई 2023 (00:22 IST)

हम Sengol को आनंद भवन से निकालकर लाए, PM मोदी बोले- आजादी के बाद सेंगोल को नहीं दिया गया उचित सम्मान

हम Sengol को आनंद भवन से निकालकर लाए, PM मोदी बोले- आजादी के बाद सेंगोल को नहीं दिया गया उचित सम्मान - Adheenams handed over sengol to the pm modi
नई दिल्ली। नई संसद भवन के उद्घाटन समारोह को लेकर पक्ष और विपक्ष में खींचतान जारी है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने घर पर साधु-संतों से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया। तमिलनाडु के अधीनम महंत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सेंगोल सौंपा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नये संसद भवन के उद्घाटन एवं सेंगोल की स्थापना से पहले शनिवार शाम अपने निवास पर इस पवित्र धर्म दंड के संरक्षक आदिनम संतों को आमंत्रित करके उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
बताया भगवान शिव की कृपा : मोदी ने इस अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में आदिनम संतों का भावपूर्ण स्वागत करते हुए कहा कि आज मेरे निवास स्थान पर आपके चरण पड़े हैं, ये मेरे लिए बहुत सौभाग्य की बात है। ये भगवान शिव की कृपा है जिस वजह से मुझे एकसाथ आप सभी शिवभक्तों के दर्शन का मौका मिला है।
 
प्रधानमंत्री ने कहा, "मुझे इस बात की भी बहुत खुशी है कि कल नए संसद भवन के लोकार्पण के समय आप सभी वहां साक्षात आकर आशीर्वाद देने वाले हैं।
 
उन्होंने कहा कि जब आजादी का समय आया तब सत्ता के हस्तांतरण के प्रतीक को लेकर एक प्रश्न उठा था, उस समय राजा और आदिनम के मार्गदर्शन में हमें अपनी प्राचीन तमिल संस्कृति से एक पुण्य मार्ग मिला था। ये मार्ग था- सेंगोल के माध्यम से सत्ता हस्तातंरण का। सत्ता हस्तांतरण के प्रतीक के तौर पर 1947 में पवित्र तिरुवावडुतुरै आदीनम् द्वारा एक विशेष सेंगोल तैयार कराया गया था।
 
मोदी ने कहा कि जब भारत की आजादी का प्रथम पल आया, तब ये सेंगोल ही था जिसने गुलामी से पहले वाले कालखंड और स्वतंत्र भारत के उस पहले पल को आपस में जोड़ दिया था। उन्होंने कहा कि आज आजादी के उस प्रथम पल को 'नए संसद भवन' में सेंगोल की स्थापना के समय हमें फिर से पुनर्जीवित करने का मौका मिला है। लोकतंत्र के मंदिर में आज सेंगोल को उचित स्थान मिल रहा है।
 
मोदी ने कहा कि मुझे खुशी है कि अब भारत की महान परंपरा के प्रतीक सेंगोल को 'नए संसद भवन' में स्थापित किया जाएगा। ये हमें याद दिलाता रहेगा कि हमें कर्तव्य पथ पर चलना है, जनता-जनार्दन के प्रति जवाबदेह बने रहना है।"
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज उस दौर की तस्वीरें हमें याद दिला रही हैं कि तमिल संस्कृति और आधुनिक लोकतंत्र के रूप में भारत की नियति के बीच कितना भावुक और आत्मीय संबंध रहा है। आज उन गहरे संबंधों की गाथा इतिहास के दबे हुए पन्नों से बाहर निकलकर एक बार फिर जीवंत हो उठी है।
 
पीएम मोदी ने कहा कि सत्ता के हस्तांतरण के प्रतीक के साथ क्या किया गया। आजादी के बाद सेंगोल को उचित सम्मान नहीं दिया गया। इसे आनंद भवन में पैदल चलने वाली छड़ी के रूप में कहकर रख दिया गया। इस पवित्र सेंगोल को छड़ी बताया गया।

सेंगोल को प्रदर्शनी के लिए रख दिया गया था। आपका यह सेवक और हमारी सरकार अब उस सेंगोल को आनंद भवन से निकाल कर लाई है। 
 
आज आज़ादी के उस प्रथम पल को नए संसद भवन में सेंगोल की स्थापना के समय हमें फिर से पुनर्जीवित करने का मौका मिला है। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे स्वतंत्रता संग्राम में तमिलनाडु की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। 
भारत की आज़ादी में तमिल लोगों के योगदान को वो महत्व नहीं दिया गया जो दिया जाना चाहिए था। अब भाजपा ने इस विषय को प्रमुखता से उठाना शुरू किया है। Edited By : Sudhir Sharma