गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Ashoka-Akbar the Great, Modi Inaugurate, Jairam Ramesh taunt on PM Modi
Written By
Last Updated : गुरुवार, 25 मई 2023 (11:24 IST)

'अशोक-अकबर द ग्रेट, मोदी इनॉग्रेट', जयराम रमेश का पीएम मोदी पर तंज

Ashoka-Akbar the Great
New Parliament Building Inauguration: नए संसद भवन के उद्धाटन को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक तरफ पूरा विपक्ष मोदी सरकार पर हमलावर है तो अब कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीयमंत्री जयराम रमेश ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है।

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, यह एक व्यक्ति का अहंकार और आत्म-प्रचार की इच्छा है, जिसने पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति को संवैधानिक विशेषाधिकार से वंचित कर दिया है। उन्होंने पीएम पर तंज कसते हुए उन्हें मोदी द इनोग्रेट (उद्घाटन) कहा है। उन्होंने कहा-- 'अशोक-अकबर द ग्रेट, मोदी इनॉग्रेट'।

बता दें कि 28 मई को नए संसद भवन का उद्धाटन होना है। संसद भवन के समारोह का 19 राजनीतिक दलों ने बहिष्कार किया है। जबकि कुछ दल सरकार के साथ संसद समारोह में शामिल होंगे। बता दें कि यह पूरा विवाद राहुल गांधी के बयान के बाद शुरू हुआ था। राहुल गांधी ने कहा था कि देश की नई संसद का उद्धाटन राष्ट्रपति के हाथों होना चाहिए, प्रधानमंत्री के हाथों नहीं।
Edited by navin rangiyal
ये भी पढ़ें
मोदी ने अपनी 3 देशों की यात्रा पर कहा, अपने समय का इस्तेमाल देश की भलाई के लिए किया