बुधवार, 27 सितम्बर 2023
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 3 including area commander of Naxalite organization TPC arrested in Jharkhand
Written By
पुनः संशोधित: चतरा , रविवार, 28 मई 2023 (00:25 IST)

झारखंड में नक्सली संगठन टीपीसी के एरिया कमांडर समेत 3 गिरफ्तार, विदेशी हथियार बरामद

झारखंड में चतरा जिले के टंडवा कोयलांचल क्षेत्र में लेवी वसूली को लेकर दहशत फैलाने वाले नक्सली संगठन 'टीएसपीसी' के एक एरिया कमांडर समेत 3 नक्सलियों को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों के कब्जे से विदेशी हथियार व दस्तावेज बरामद किए गए।

पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने बताया कि इस गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस ने 20 दिनों पूर्व पिपरवार थाना क्षेत्र के पूर्णाडीह कोइलरी में हुए गोलीबारी कांड को भी सुलझा लिया है। रंजन ने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों ने छह मई को पूर्णाडीह परियोजना क्षेत्र में ‘मैथन पावर’ के कर्मचारी विनोद गिरी को गोली मारकर घायल कर दिया था।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों की पहचान टीपीसी के एरिया कमांडर छोटन तुरी ऊर्फ बादल, बिहार के छपरा जिला निवासी राकेश सिंह (44) तथा मो. ताकिर के रूप में हुई है। रंजन ने बताया कि नक्सलियों के पास से एक इटली निर्मित पिस्तौल, एक अमेरिका निर्मित पिस्तौल, देसी तमंचा, 17 कारतूस और कोयल व्यवसायियों के नाम व पते से संबंधित डायरी समेत अन्य सामग्री जब्त की गई।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
New Parliament building inauguration Live : नई संसद पहुंचे पीएम मोदी, स्पीकर ओम बिरला ने किया स्वागत